प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वततंत्र दिवस के अवसर पर लाल किले के प्राचीर से आतंकवाद और अवैध घुसपैठियों के मुद्दे पर सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई. उन्होंने कहा कि अगर अब कोई आतंकवादी हमला होगा तो हम युद्ध करेंगे. प्रधानमंत्री ने देश के सामने मौजूद आर्थिक चुनौतियों पर भी बात की और उन्होंने अपने संबोधन में आत्मनिर्भरता और सुधार का कई बार जिक्र किया.