प्रधानमंत्री मोदी आज बिहार दौरे पर थे. उन्होंने यहां 13,000 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. उन्होंने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि लालटेन राज़ से बिहार का पलायन हुआ और युवाओं के भविष्य के साथ भी उनके दौर में खिलवाड़ हुआ. प्रधानमंत्री ने लालू के शासन और कांग्रेस पर भी सवाल उठाए. दूसरी ओर, राहुल गांधी ने मुंगेर में वोटर अधिकार यात्रा निकाली और मौलानाओं से मुलाकात की.