पीएम मोदी ने धार में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार माताओं के लिए समर्पित है. देश की माताएं और बहनों ने बढ़-चढ़कर मुझे आशिर्वाद देती हैं. मैं माता बहनों से प्रार्थना करता हूं कि स्वास्थ जांच कैंप में जाकर जांच कराएं. एक बेटा और भाई होने के नाते इतना तो मांग ही सकता हूं. जांच और दवाई मुफ्त होंगी चाहें कितनी भी महंगी हो. देखें पीएम का भाषण.