प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज संसद में अपने भाषण के दौरान कहा कि भारत कुछ सालों में आजादी का 75वां वर्षगाठ मनाने जा रहा है. यह देशवासियों के लिए गर्व के साथ-साथ आगे बढ़ने का पर्व भी होने वाला है. उन्होंने आगे कहा कि देश 2047 में आजादी का 100 साल मनाएगा, देश को कहां ले जाना है, भारत की मौजूदगी दुनिया में किस स्थिति में हो यह संकल्प देशवासियों में लाना इस संसद परिसर का काम है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि हम अपनी जिजीविषा और परंपरा की बदौलत विश्व के लिए आशा का किरण बना हुआ है. पूरा विश्व हमारी तरफ उम्मीदों से देख रहा है. देखें वीडियो.