नेपाल में जारी हिंसा को लेकर भारत में राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई है. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के शरद गुट ने सरकार से इस मुद्दे पर सर्वदलीय बैठक बुलाने की मांग की है. साथ ही, संसद का पांच दिवसीय विशेष सत्र बुलाने की भी मांग की गई है. NCP शरद गुट ने विदेश मंत्रालय से नेपाल में फंसे हुए भारतीयों की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करने का आग्रह किया है.