भारत के इतिहास में 26 नवंबर का दिन काफी खास है. आज ही के दिन 1949 में भारत का संविधान बनकर तैयार हुआ था. संविधान दिवस के दिन लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने अपनी बात रखते हुए कहा कि भारत का संविधान कभी खतरे में नहीं आ सकता है. संविधान में जहां जरूरत महसूस हुई है, वहां बदलाव भी हुआ है. लेकिन संविधान की मूल भावना को कभी नहीं बदला जा सकता है. देखें क्या बोले स्पीकर ओम बिरला.
Lok sabha speaker Om Birla said that constitution of India can never be in danger. Whenever there was need, changes done in constitution through amendments. But the basic spirit of constitution always remains same. What speaker said, watch video.