सावन का महीना शुरू होने से पहले कांवड़ मार्ग पर हलचल तेज है. इस दौरान ढाबे की नेम प्लेट को लेकर सियासी घमासान भी जारी है, लेकिन इन सब पर आस्था भारी है. कांवड़ मार्ग पर तैयारियों का जायजा लिया गया, आस्था के दर्शन किए गए और विवादों के असर को समझने की कोशिश भी की गई.