आज राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित किया. उन्होंने पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप के जरिए अर्थ ऑब्जर्वेशन सैटेलाइट कॉन्स्टेलेशन लॉन्च करने की तैयारी का जिक्र किया. प्रधानमंत्री ने कहा कि स्पेस सेक्टर में भारत के युवाओं के लिए बड़ी संख्या में अवसर बनने जा रहे हैं. उन्होंने आत्मनिर्भरता पर जोर देते हुए स्पेस स्टार्ट अप्स से अगले पांच वर्षों में पांच यूनिकॉर्न खड़े करने का आह्वान किया.