79वें स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी ने लाल किले से कहा कि देश में इस वर्ष के अंत तक भारत में बनी चिप्स बाजार में आ जाएंगी. ऊर्जा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता के लिए कई कदम उठाए गए हैं. पिछले 11 वर्षों में सौर ऊर्जा में 30 गुना वृद्धि हुई है. ग्रीन हाइड्रोजन मिशन और नए बांधों के माध्यम से स्वच्छ ऊर्जा को बढ़ावा दिया जा रहा है. परमाणु ऊर्जा क्षमता को 2047 तक 10 गुना से अधिक बढ़ाने का लक्ष्य है, जिसके लिए 10 नए रिएक्टर तेजी से काम कर रहे हैं.