बाबरी मस्जिद निर्माण पर संघ प्रमुख मोहन भागवत के बयान के बाद हुमायूं कबीर ने प्रतिक्रिया दी है और इसी बहाने ममता बनर्जी को भी निशाने पर लिया है. हुमायूं कबीर का कहना है कि आरएसएस और ममता बनर्जी के बीच गठजोड़ है. उन्होंने अपनी नई पार्टी जनता उन्नयन पार्टी की घोषणा की है और पश्चिम बंगाल में चुनावी समर में उतरने की तैयारी कर रहे हैं. ममता बनर्जी और हुमायूं कबीर के बीच आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति जारी है.