scorecardresearch
 
Advertisement

Sting Operation: कौन है वह शख्स, जो अर्प‍िता मुखर्जी की कंपनियों में न‍िदेशक, देखें स्ट‍िंग ऑपरेशन

Sting Operation: कौन है वह शख्स, जो अर्प‍िता मुखर्जी की कंपनियों में न‍िदेशक, देखें स्ट‍िंग ऑपरेशन

दावा है कि सिर्फ फर्जी कंपनी ही नहीं बल्कि अर्पिता मुखर्जी की कंपनी में फर्जी डायरेक्टर की भी नियुक्ति की गई थी. ऐसा डायरेक्टर जो अर्पिता का रिश्तेदार है. ऐसा डायरेक्टर जो पेशे से ड्राइवर रहा है. ऐसे कल्याण धर नाम के शख्स को तीन कंपनियों में अपने साथ निदेशक बनाने का सच भी ऑपरेशन अर्पिता में सामने आया है. क्या इसलिए ताकि कागज पर फर्जी कंपनी चले और कोई उंगली उठाने वाला भी ना रहे. इसीलिए कल्याण धर नाम के इस रहस्यमयी चेहरे के बारे में जानने के ल‍िए आजतक की SIT यानी स्पेशल इनवेस्टिगेशन टीम ने एक खोजी रिपोर्ट तैयार की है, जिसे हमने नाम दिया है- ऑपरेशन अर्पिता.

After Arpita Mukherji and Parth Chatterjee, a person named Kalyan Dhar is under the investigation of Enforcement Directorate (ED) in Teacher recruitment Scam. But, the question arises is that who is this Kalyan Dhar, Watch this sting operation to know more.

Advertisement
Advertisement