डोनाल्ड ट्रंप लगातार भारत पर अतिरिक्त टैरिफ लगाने और व्यापार समझौते को लेकर सवाल उठा रहे हैं. उनकी भाषा और भारत के प्रति अपमानजनक बयानों को लेकर अमेरिका में भी आलोचना हो रही है. ट्रंप ने कहा था, "आई टोल्ड इंडिया समबडी इस नॉट वेरी हैप्पी विथ यू बट देन यू अरे बिग एनफ टु वेब दिस कंपनी." दुनिया के ज्यादातर देशों को यकीन है कि अमेरिकी टैरिफ भारत का कुछ नहीं बिगाड़ पाएंगे.