देश में 22 सितंबर से नया जीएसटी स्लैब लागू हो गया है. अब सिर्फ पांच फीसद और 18 फीसद के दो स्लैब होंगे. इस बदलाव से टीवी, फ्रिज और एसी जैसे उत्पाद सस्ते होंगे. सिंचाई और खेती के उपकरण, 30 से अधिक जीवन रक्षक दवाएं, छोटी कारें और सीमेंट के दाम भी घटेंगे. ट्रैक्टर के जीएसटी रेट में भी बदलाव किया गया है. वहीं, दिल्ली में भारी बारिश और हथिनीकुंड बैराज से पानी छोड़ने के कारण यमुना खतरे के निशान के पार है, जिससे कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात हैं. बिहार में एनडीए और आरजेडी दोनों खेमों में चुनावी रणनीति और सीट बंटवारे को लेकर बैठकें हुईं. देखें हेडलाइंस