दिल्ली में दिवाली से पहले सुप्रीम कोर्ट ने ग्रीन पटाखों की बिक्री और इस्तेमाल को सशर्त मंजूरी दे दी है. इस फैसले का स्वागत करते हुए दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने अदालत का धन्यवाद किया. रेखा गुप्ता ने कहा, ‘परंपराओं में और पर्यावरण में संतुलन बनाना जरूरी है.’ साथ ही पर्यावरण का ध्यान रखते हुए ही इस त्योहार को भव्यता से मनाएंगे.