देश में एक नया विवाद कानपुर से शुरू होकर उत्तर प्रदेश के कई जिलों और उत्तराखंड तक फैल गया है. उधमसिंह नगर के काशीपुर में बिना अनुमति के पोस्टर रैली निकाली गई, जिसके बाद पुलिस पर पथराव हुआ और वाहनों को नुकसान पहुंचा. कानपुर से शुरू हुआ यह विवाद अब जिले-जिले में फैल रहा है, जहां बेगंबर मोहम्मद से संबंधित पोस्टर लेकर लोगों ने सड़कों पर नारेबाजी की.