उत्तरकाशी के धराली गांव के पास बादल फटने की खबर है. इसके बाद जोरदार तबाही की तस्वीरें सामने आई हैं. नाले में तेज बहाव के साथ मलबा आया, जिससे किनारे बने घर भी बह गए. चारों ओर धुंध छा गई और कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा था. इस घटना के बाद चीख-पुकार मची हुई है.