scorecardresearch
 
Advertisement

उत्तरकाशी मे बादल फटने से भारी तबाही, गृहमंत्री अम‍ित शाह ने सीएम धामी से की बात

उत्तरकाशी मे बादल फटने से भारी तबाही, गृहमंत्री अम‍ित शाह ने सीएम धामी से की बात

उत्तराखंड में बादल फटने से भारी तबाही हुई है. घरों पर मलबा आ गया है और नदी की धारा में भी मलबा जा रहा है. राहत और बचाव कार्य के लिए सेना, आईटीबीपी की तीन टीमें और एनडीआरएफ की चार टीमें मौके पर रवाना हुई हैं. गृहमंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से बात की है. जियोलॉजी के विशेषज्ञ ने बताया कि यह क्षेत्र भागीरथी के फ्लड प्लेन में आता है और 1750 तथा 1800 में भी यहां बड़े क्लाउडबर्स्ट हुए थे, जिससे सुक्खी गांव के नीचे ब्लॉकेड हो गया था और 14 किलोमीटर की झील बन गई थी.

Advertisement
Advertisement