scorecardresearch
 

कौन हैं एक्ट्रेस हेमंती गांगुली? पश्चिम बंगाल टीचर भर्ती घोटाले में जिनका नाम आया सामने

Actress Haimanti Ganguly: पश्चिम बंगाल के कथित शिक्षक भर्ती घोटाले में एक नया नाम सामने आया है. टीएमसी के गिरफ्तार नेता कुंतल घोष ने आरोप लगाया कि गोपाल दलपति की पत्नी हेमंती गांगुली भी घोटाले में शामिल हैं. बता दें कि बीते दिनों सीबीआई ने दो और लोगों को गिरफ्तार किया है. इसमें एक तापस मंडल और दूसरा नीलाद्रि घोष है.

Advertisement
X
हेमंती गांगुली. (File Photo)
हेमंती गांगुली. (File Photo)

Actress Haimanti Ganguly:  बंगाल शिक्षक भर्ती घोटाले में एक नया नाम सामने आया है. टीएमसी के गिरफ्तार नेता कुंतल घोष ने कथित रूप से घोटाले में शामिल एक महिला के बारे में टिप्पणी की थी. इसके बाद से राज्य में अटकलें शुरू हो गईं. गुरुवार को जब सीबीआई की विशेष अदालत से में पेश होने के बाद टीएमसी नेता ने सफाई दी कि घोटाले से जुड़ी यह महिला कोई और नहीं, बल्कि गोपाल दलपति की पत्नी हेमंती गांगुली हैं.

गोपाल का नाम शिक्षक भर्ती घोटाले की जांच के दौरान एक बिचौलिए के रूप में सामने आया था. आरोप था कि शिक्षक भर्ती में कथित रूप से गोपाल ने बिचौलिए की भूमिका निभाई थी. गुरुवार को कुंतल घोष ने आरोप लगाया कि हेमंती गांगुली भी इस घोटाले में शामिल हैं, उन्हें सब पता है.

बताया जा रहा है कि हेमंती गांगुली पेशे से बंगाली अभिनेत्री हैं. उनकी शादी एक कथित बिचौलिए गोपाल दलपति से हुई थी, जो सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय की जांच के घेरे में हैं. चिटफंड मामले में वह लंबे समय से तिहाड़ जेल में बंद था. कुछ दिन पहले सीबीआई ने शिक्षक भर्ती घोटाले की जांच में दलपति से पूछताछ की थी.

हेमंती गांगुली. (File Photo)

सूत्रों का कहना है कि गोपाल दलपति ने हेमंती के माता-पिता की सहमति के बगैर शादी कर ली. हेमंती गोपाल दलपति की दूसरी पत्नी हैं. सूत्र ने यह भी कहा कि पिछले 5-6 वर्षों से उनकी संपत्ति में दिन-ब-दिन बढ़ोतरी हो रही है. जांच एजेंसी उनके फ्लैट, ऑफिस और बैंक खातों के बारे में जांच कर सकती है.

Advertisement

स्पा और ब्यूटी पार्लर भी चलाती हैं हेमंती

हेमंती एक्टिंग के अलावा कोलकाता के लेकटाउन इलाके में एक स्पा और ब्यूटी पार्लर भी चलाती हैं. सीबीआई सूत्र का दावा है कि उन्हें हेमंती एग्रो प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड नाम की एक कंपनी के बारे में पता चला है. इस कंपनी में ये निदेशक हैं. 

केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई ने प्रारंभिक जांच में गोपाल और हेमंती के बैंक खातों में कई बड़े नकद लेन-देन का पता लगाया है, जो कथित रूप से करप्शन का मामला लग रहा है. उनका ऑफिस मिडिल कोलकाता में डलहौजी क्षेत्र के पते पर दर्ज है. शुक्रवार से ऑफिस और स्पा बंद हैं.

हेमंती गांगुली. (File Photo)

हेमंती गांगुली का पैतृक घर हावड़ा जिले में है. स्थानीय सूत्रों के अनुसार, उत्तरी बक्सरा के मोहल्ले में हेमंती के पिता का घर है. फिलहाल हेमंती के पिता का परिवार यहीं रहता है. यहां हेमंती के माता-पिता और छोटी बहन रहते हैं. स्थानीय निवासियों का कहना है कि हेमंती कुछ दिन पहले ही इस घर में आई थीं. 

माता-पिता की सहमति से नहीं हुई हेमंती की शादी

हालांकि हेमंती की मां का दावा है कि वे अलग हो गए हैं, क्योंकि हेमंती की शादी उनके परिवार की सहमति के बिना हुई थी. हेमंती को 'ओचेना उत्तम' नाम की एक बंगाली फिल्म में देखा गया था. यह फिल्म दिग्गज डायरेक्टर अतनु बोस ने बनाई थी. फिल्म निर्माता अतनु बोस ने इंडिया टुडे से कहा कि हेमंती ने फिल्म में एक नर्स की छोटी भूमिका निभाई थी. 

Advertisement

शिक्षक भर्ती घोटाले में नाम आने के बाद से वह छिप रही हैं. हेमंती का मोबाइल नंबर भी नहीं लग रहा है. हालांकि सीबीआई सूत्र का दावा है कि गोपाल दलपति ने फोन कर आश्वासन दिया था कि हेमंती को पूछताछ के लिए एजेंसी के सामने पेश किया जाएगा.

(रिपोर्टः राजेश साहा)

Advertisement
Advertisement