scorecardresearch
 

मोदी के लिए क्या है परिवारवाद का मतलब? जानें NDA और INDIA गठबंधन में कौन सी पार्टियां हैं वंशवादी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों परिवारवाद का अपनी तमाम रैलियों में चर्चा कर रहे हैं. वह कहते हैं कि अगर एक ही परिवार के दो लोग या दस लोग आगे बढ़ें तो उसका स्वागत है लेकिन अगर परिवार पार्टी चलाता है तो उनके बेटे के अध्यक्ष बनने का विरोध होना चाहिए. आइए इस रिपोर्ट में आपको एनडीए और इंडिया गठबंधन की परिवारवादी पार्टियों के बारे में बताते हैं.

Advertisement
X
नरेंद्र मोदी
नरेंद्र मोदी

राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू यादव के 'मोदी का कोई परिवार नहीं है' वाले तंज के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी तमाम रैलियों में 'परिवारवादी पार्टियों' पर हमले कर रहे हैं. परिवारवाद पर बहस के बीच अगर बीजेपी की सहयोगी पार्टियों को देखें तो पता चलता है कि सत्तारूढ़ गठबंधन एनडीए भी विरोध से पीछे नहीं हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कहना है कि विपक्ष ने अपने परिवार के कल्याण के लिए देश का बलिदान दिया है, जबकि उन्होंने देश के लिए अपना बलिदान दिया. बीते दिन वह तेलंगाना में थे, जहां उन्होंने कहा कि कांग्रेस और इंडिया ब्लॉक के साझेदार उन्हें और उनके परिवार को गाली दे रहे हैं, क्योंकि वह पारिवारिक पार्टियों के खिलाफ बोलते हैं और जम्मू-कश्मीर से लेकर दक्षिण तक उनके घोटालों को उजागर किया था.

ये भी पढ़ें: क्या 'मोदी का परिवार' मुहिम के नतीजे भी BJP के लिए 'चौकीदार' जैसे ही होंगे?

'कांग्रेस पार्टी ने 85 साल के शख्स को बनाया अध्यक्ष'

प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी एक सभा में जनता से पूछा कि क्या ये परिवार आधारित पार्टियां लोकतंत्र के लिए खतरा नहीं हैं? उन्होंने उन पर युवाओं के विकास के अवसरों को दबाने का आरोप लगाया. उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस पार्टी ने 85 साल के व्यक्ति को अपना अध्यक्ष बनाया है, जबकि 40-50 साल के लोगों के लिए अवसर रोक दिए हैं. वे बहुत असुरक्षित हैं और कहते हैं कि परिवार पहले है लेकिन मोदी के लिए यह देश पहले है.

Advertisement

एक दिन पहले तमिलनाडु में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि यह उन्हें गाली देने का इंडिया ब्लॉक का नया फॉर्मूला है. हालांकि देशभर के लोगों ने एक सुर में कहा कि वे 'मोदी का परिवार' हैं. उन्होंने कहा कि परिवार आधारित पार्टियां सिर्फ अपने भविष्य के बारे में सोचती हैं, जबकि मोदी देश के भविष्य के बारे में सोचकर काम कर रहे हैं.

प्रधानमंत्री की परिवारवाद की परिभाषा

पिछले महीने संसद में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने परिवारवाद को परिभाषित किया था. उन्होंने कहा था कि न तो अमित शाह और न ही राजनाथ सिंह के बेटे उत्तर प्रदेश में विधायक हैं या एक राजनीतिक पार्टी चलाते हैं.

अमित शाह के बेटे BCCI के सचिव, राजनाथ के बेटे FICCI के चेयरमैन

आपको बता दें कि अमित शाह के बेटे जय शाह फिलहाल बीसीसीआई के सचिव हैं, लेकिन उन्होंने कभी क्रिकेट नहीं खेला है. वहीं राजनाथ सिंह के एक बेटे पंकज सिंह विधायक हैं और एक बेटे नीरज सिंह FICCI के चेयरमैन हैं.

ये भी पढ़ें: PM मोदी करेंगे बड़े प्रोजेक्‍ट का ऐलान.... रॉकेट बना ये स्‍टॉक! 1 साल में पैसा कर चुका है डबल

परिवारवाद की बहस के बीच प्रधानमंत्री ने कहा, "हम किस परिवारवाद की बात कर रहे हैं? अगर कोई परिवार अपने दम पर आगे बढ़ा है तो हम उसका विरोध नहीं करते. हम उस भाई-भतीजावाद का विरोध करते हैं, जिसमें परिवार ही परिवार की पार्टी चलाता है. पार्टी के सभी फैसले परिवार लेता है.''

Advertisement

पीएम मोदी कहते हैं, "अगर एक परिवार के दो लोग आगे बढ़ते हैं तो उसका स्वागत है, अगर 10 लोग आगे बढ़ते हैं तो भी उसका स्वागत है.” लेकिन अगर परिवार पार्टी चलाता है तो उनके बेटे के अध्यक्ष बनने का विरोध होना चाहिए. कांग्रेस एक परिवार में उलझी है. वे देश के करोड़ों परिवारों की आकांक्षाओं और उपलब्धियों को नहीं देख सकते.”

एनडीए की 'परिवारवादी' पार्टियां

1. आरएलडी:  चौधरी चरण सिंह परिवार

2. निषाद पार्टी: संजय निषाद परिवार

3. अपना दल (एस): सोनीलाल परिवार

4. सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी: ओपी राजभर परिवार

5. राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी (पशुपति पारस): पासवान परिवार

6. लोक जन शक्ति पार्टी (रामविलास): पासवान परिवार

7. हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा: मांझी परिवार

8. जनता दल (सेक्युलर): देवगौड़ा परिवार

9. नेशनल पीपुल्स पार्टी: संगमा परिवार

10. एनसीपी (अजित पवार): पवार परिवार

I.N.D.I.A गठबंधन की 'परिवारवादी' पार्टियां

1. डीएमके: करुणानिधि परिवार

2. टीएमसी: ममता बनर्जी परिवार

3. समाजवादी पार्टी: मुलायम सिंह यादव परिवार

4. जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस: अब्दुल्ला परिवार

5. जेएमएम: शिबू सोरेन परिवार

6. आर जेडी: लालू प्रसाद परिवार

7. अपना दल (कमेरावाड़ी): सोनीलाल परिवार

8. शिवसेना (यूबीटी):ठाकरे परिवार

9. NCP का शरद पवार गुट: पवार परिवार

10. पीडीपी: मुफ़्ती परिवार

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement