भारतीय रेलवे द्वारा इस साल अक्टूबर से नवंबर तक दिवाली और छठ पूजा के दौरान यात्रियों की सुगम यात्रा और सुविधा के लिए विशेष ट्रेनें चलाई जा रही हैं. इसी क्रम में त्योहारों को देखते हुए और यात्रियों की मांग व सुविधा को ध्यान में रखते हुए पश्चिम रेलवे द्वारा अहमदाबाद और ग्वालियर के बीच विशेष किराए पर स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है.
यहां देखें ट्रेन का शेड्यूल
ट्रेन संख्या 09411/09412 अहमदाबाद - ग्वालियर सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन
ट्रेन संख्या 09411 अहमदाबाद - ग्वालियर स्पेशल 19, 26 अक्टूबर और 2 नवंबर (शनिवार) को अहमदाबाद से 20.25 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 13.00 बजे ग्वालियर पहुंचेगी.
इसी तरह ट्रेन संख्या 09412 ग्वालियर - अहमदाबाद स्पेशल 20, 27 अक्टूबर और 3 नवंबर (रविवार) को ग्वालियर से 16.30 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 09.05 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी.
अहमदाबाद-ग्वालियर स्पेशल ट्रेन मार्ग में दोनों दिशाओं में आणंद, छायापुरी, गोधरा, रतलाम, नागदा, उज्जैन, मक्सी, गुना और शिवपुरी स्टेशनों पर रुकेगी. इस ट्रेन में सेकंड एसी, थर्ड एसी, स्लीपर और जनरल श्रेणी के कोच रहेंगे.
ऐसे करें बुकिंग
ट्रेन संख्या 09411 की बुकिंग 16 अक्टूबर से यात्री आरक्षण केन्द्रों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी. ट्रेनों के परिचालन समय, ठहराव और संरचना से सम्बंधित विस्तृत जानकारी के लिए यात्री www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर जानकारी हासिल कर सकते हैं.