scorecardresearch
 

वाराणसी: पेट्रोलियम मंत्री ने बाबा विश्वनाथ और कालभैरव के किए दर्शन, बताया- कब कम होंगे पेट्रोल के दाम?

धर्मेंद्र प्रधान ने पेट्रोल की कीमतों को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में कहा कि ठंड घटने के साथ पेट्रोल की कीमतें कम होंगी. उन्होंने कहा कि अमेरिका में बर्फीले तूफान की वजह से पेट्रोलियम का उत्पादन बंद हो चुका है.

Advertisement
X
केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान (फाइल फोटोः पीटीआई)
केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान (फाइल फोटोः पीटीआई)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कहा- कोरोना के कारण बढ़े दाम
  • सरकार के खर्च बढ़ने से हुई परेशानी
  • राज्यों के साथ निकालेंगे कोई रास्ता

केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान शुक्रवार को वाराणसी पहुंचे. केंद्रीय मंत्री ने काशी के कोतवाल बाबा काल भैरव और बाबा विश्वनाथ के दरबार में हाजिरी लगाई और दर्शन-पूजन किए. धर्मेंद्र प्रधान ने काल भैरव मंदिर में दर्शन-पूजन के बाद नजर भी उतरवाई. काल भैरव मंदिर में दर्शन पूजन के बाद पेट्रोलियम मंत्री ने कहा कि देश में शांति और अमन-चैन रहे, हम सभी का विकास हो, बाबा से यही प्रार्थना की जिससे देश भी ठीक चलेगा और राज्य भी.

पेट्रोल की कीमतों को लेकर सरकार को जवाब देते नहीं बन रहा. इस सवाल पर पेट्रोलियम मंत्री ने कहा कि आस्था अलग चीज है और पेट्रोल की कीमतों का बढ़ना अलग. उन्होंने कहा कि 2 वजह से दाम बढ़ रहे हैं. ऐसा लंबे वक्त तक नहीं रहेगा और जल्द ही निदान निकल आएगा. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उत्पादन बढ़ने से कीमतों में कमी आएगी. पेट्रोल की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि को लेकर सफाई देते हुए पेट्रोलियम मंत्री ने कहा कि कोरोना के कारण तेल उत्पादक देशों ने उत्पादन में कमी कर दी थी.

उन्होंने कहा कि इसका प्रमुख कारण था कि आवश्यकता और डिमांड कम थी. 2021 की जनवरी फरवरी में डिमांड स्वाभाविक रूप से बढ़ गई है. उस आवश्यकता को पूरा करने के लिए उत्पादन नहीं हुआ है. कीमतों में इजाफे का यह प्रमुख कारण है. पेट्रोल की कीमतें बढ़ने का दूसरा कारण बताते हुए धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि राज्य और केंद्र सरकारों के खर्चे बढ़े हैं.

Advertisement

प्रधान ने कहा कि कोरोना के कारण अर्थव्यवस्था ठप हो गई थी. लोगों को रोजगार दिलवाना, स्वास्थ्य की चिंता करना और विकास को तेज करना और अर्थ नीति को पटरी पर लाना है. इसलिए सरकार का खर्च बढ़ा तो टैक्स की वजह से लोगों को थोड़ा कष्ट हुआ है. उन्होंने कहा कि इसीलिए वित्त मंत्री ने कल अपील की है कि राज्य और केंद्र दोनों सरकारों को मिलकर कोई रास्ता निकालना पड़ेगा.

ठंड के साथ घटेंगी कीमतें

इससे पहले एयरपोर्ट से निकलते समय धर्मेंद्र प्रधान ने पेट्रोल की कीमतों को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में कहा कि ठंड घटने के साथ पेट्रोल की कीमतें कम होंगी. उन्होंने कहा कि अमेरिका में बर्फीले तूफान की वजह से पेट्रोलियम का उत्पादन बंद हो चुका है. यूरोप के देशों में जहां एलपीजी की खपत ज्यादा होती हैं, वहां डिमांड बढ़ जाती है. इससे स्वाभाविक तौर पर कीमतें बढ़ती हैं.

पेट्रोलियम मंत्री ने कहा कि अभी एलपीजी के दाम बढ़ने का ट्रेंड है. नवंबर से फरवरी तक अंतरराष्ट्रीय बाजार में दाम बढ़े रहते हैं. वित्त मंत्री ने कहा था कि पेट्रोल की कीमतों को कम करना एक बड़ा धर्म संकट है. इसे लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मैंने भी यही कहा कि दुविधा है, क्योंकि एक तरफ 35000 करोड़ की टीकाकरण की योजना है, साढ़े 5 लाख करोड़ रुपये की विकास योजनाएं केंद्र की हैं. राज्यों की भी देनदारी है. धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि यह सब एक तरफ हैं और दूसरी तरफ यह भी है कि लोगों पर महंगाई की मार ना पड़े. वित्त मंत्री को बैलेंस बनाना पड़ेगा. राज्यों से भी बात कर कोई रास्ता निकाला जाएगा.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement