scorecardresearch
 

दर-दर भटक रहे अन्नदाता... UP के कई जिलों में खाद की किल्लत, MP के मैहर में काला बाजारी

उत्तर प्रदेश के झांसी में खाद लेने के लिए सुबह से ही लाइनों में लगकर किसान अपने नंबर का इंतजार करते हैं. पुरुष और महिलाएं रात से ही लाइन में लग जाते हैं और वहीं पर खाना-पीना हो रहा है.

Advertisement
X
खाद के लिए किसान परेशान (प्रतीकात्मक तस्वीर)
खाद के लिए किसान परेशान (प्रतीकात्मक तस्वीर)

उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश कई जिलों में किसानों को खाद नहीं मिल पा रही है. जानकारी के मुताबिक, सहकारी समितियों पर DAP लेने जाने वाले किसानों को निराशा हाथ लग रही है. उत्तर प्रदेश के संभल में खाद की कमी को लेकर सरकारी समिति पर DAP खाद लेने के लिए किसानो में भगदड़ मच गई. इस दौरान कई किसानों को चोटें भी आईं. 

बांदा में खाद के लिए किसानों में हाहाकार मचा हुआ है. अन्नदाता दर-दर की ठोकरें खा रहा है, उसकी कोई सुनने वाला नही है. बुधवार को DAP खाद न मिलने से बुआई लेट होने से परेशान किसानों ने नेशनल हाइवे जाम करके जमकर विरोध जताया. इसमें महिला किसान भी शामिल रहीं. मौके पर पहुची पुलिस ने किसानों को समझाकर शांत कराया. किसानों का आरोप है कि बीते 4 दिन से हर रोज सुबह-सुबह घर परिवार छोड़कर खाद लेने के लिए लाइन लगता हैं लेकिन हमारे हांथ कुछ नहीं लगता है. 

प्राइवेट दुकान से खाद लेने की मजबूरी

सूबे के सुल्तानपुर और बांदा में भी किसान खाद न मिलने की वजह से किल्लत का सामना कर रहे हैं. खाद की दुकानें बंद पड़ी हैं, जिससे किसान प्राइवेट दुकानों से खाद लेने को मजबूर हो रहे हैं.

Advertisement

झांसी में खाद लेने के लिए सुबह से ही लाइनों में लगकर किसान अपने नंबर का इंतजार करते हैं. पुरुष और महिलाएं रात से ही लाइन में लग जाते हैं और वहीं पर खाना-पीना हो रहा है. 

दरअसल, किसानों को समय पर फसल बुबाई न होने की वजह से चिंता हो रही है. पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, "ये 8 साल पहले लगी नोटबंदी की लाइन नहीं है. ये कल की तस्वीरें हैं, जहां किसान और उनके परिवार वाले खाद पाने की उम्मीद में लाइनें लगाकर बैठे हैं. बीजेपी, पहले तो केवल बोरी में चोरी करती थी, अब तो बोरी ही चोरी हो गयी है. बिक रही है ‘खाद’ ऊंचे दाम में भ्रष्ट भाजपाइयों के गोदाम में.

यह भी पढ़ें: यूपी: औरैया में जिला प्रशासन की पहल, इस योजना के तहत किसानों को पराली के बदले मिलेगा खाद

मध्य प्रदेश में खाद की काला बाजारी

मध्य प्रदेश के मैहर जिले में खाद्य की काला बाजारी का हुआ खुलासा है. कृषि विभाग की टीम ने छापा मारा, जिसके बाद 365 बोरी खाद जब्त की गई है. 

इसके अलावा, टीकमगढ़ जिले की बड़ी कृषि उपज मंडी में खाद वितरण केंद्र पर लाइन में लगी लड़की नेहा लोधी और महिला पुलिस कॉन्स्टेबल के बीच विवाद हुआ. लड़की नेहा लोधी ने महिला कॉन्स्टेबल पर लगया मारपीट का आरोप लगाया है. लड़की के परिजन एवं खाद लेने के लिए लाइन में लगे लोगों ने जमकर हंगामा किया.

Advertisement

मध्य प्रदेश के गुना में एक किसान की मौत पर बवाल हो गया. मौत के पहले वीडियो वायरल हुआ, जिसमें किसान भगवती किरार ने तहसीलदार समेत अन्य प्रशासनिक अमले पर आरोप लगाए थे. वीडियो में किसान ने बताया था कि उसे DAP खाद नहीं मिल पा रही. खाद की किल्लत होने की वजह से खेती बड़ी में परेशानी आ रही है. वहीं, कांग्रेस ने किसान की मौत के पीछे खाद की कमी को वजह बताया है. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement