पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बजट को लेकर जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि 'मोदी सरकार के 11वें बजट के बारे में मुझे बात करने का मौका मिला है. 2014 में भारत की अर्थव्यवस्था 11वें स्थान पर थी, तब हमारी अर्थव्यवस्था को फ़्रेजाईल माना जाता था. आज हम विश्व की पांचवीं अर्थव्यवस्था हैं. बजट पेश होने के पहले खबर आई थी कि 2027 तक भारत की अर्थव्यवस्था तीसरे स्थान पर होगी. यह असंभव है कि पीएम मोदी के 11 साल ठीक न होते तो हम पांचवें स्थान पर न आते.
पेट्रोलियम मंत्री ने कहा कि 'हर कोई अपने सेक्टर में रिलीफ चाहता है, लेकिन उसका डायरेक्शन महत्वपूर्ण है. में इकोनॉमिस्ट या चार्टर अकाउंटेंट नहीं हूं. मैं सिविल सर्वेंट रहा और अब मंत्री हूं. हमने महामारी का सामना किया, कई देश आज भी नहीं निकल पाए. हमने कोरोना वैक्सीन की डोज़ विश्व में बांटी. अमेरिका, यूरोप में कौन दोबारा आया है. हमारी इकॉनोमी, GDP बढ़ रही है. विरोधियों के स्टेटमेंट्स से कई बार ख़ुशी होती है क्योंकि वह सेल्फ गोल करते हैं.'
हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि, 'मैं सात साल अर्बन अफेयर मंत्री था, अब पेट्रोलियम मंत्री हूं. हमारे देश में पेट्रोलियम की कीमत विश्व के मुकाबले कम है. दक्षिण एशिया के देश में पेट्रोल डीज़ल के दाम हमसे 70 फ़ीसदी ज्यादा हैं. पेट्रोल-डीज़ल हमारे नागरिकों को आसानी से मिलना यह पीएम मोदी का लक्ष्य रहा है. जब बजट पेश हुआ, तब मैं हाउस में था. विपक्ष कह रहा है कि, 'आपने सिर्फ दो राज्य आंध्रप्रदेश और बिहार को सब दिया लेकिन बाक़ी राज्यों के लिए को नहीं मिला. जबकि, यूनियन कैबिनेट ने गुजरात को सेमी कंडक्टर और दो विंड एनर्जी प्रोजेक्ट दिए हैं. पंजाब, बंगाल, महाराष्ट्र, हिमाचल सबको कुछ न कुछ मिला है. बजट की असेसमेंट टोटेलिटी में होती है.'
4 करोड़ आवास हमने दिए, 3 करोड़ आवास ग्रामीण क्षेत्र में बनाए गए है. हमने वुमन सेंटर से वुमन लेड डेवलपमेंट शुरू किया है. 3 लाख करोड़ रुपये महिलाओं के लिए बजट में प्रावधान है. इस बजट में युवाओं के लिए रोजगार की बात है. 1 करोड़ युवाओं को बड़ी कंपनी में इंटर्नशिप मिलेगी, जिनमें 5000 स्टायपेंड है. सीएसआर के माध्यम से भी फाइनेंस होगा.