भारत-बांग्लादेश सीमा पर एक बार फिर चौकसी ने घुसपैठ की साजिश को नाकाम कर दिया. मेघालय में सीमा सुरक्षा बल (BSF) और राज्य पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में दो बांग्लादेशी नागरिकों को अवैध रूप से एंट्री करते हुए गिरफ्तार किया गया है. उन्हें घुसपैठ कराने में मदद करने वाले दो भारतीय नागरिकों को भी पकड़ा गया है.
एजेंसी के मुताबिक, खुफिया सूचना के आधार पर BSF और मेघालय पुलिस की एक संयुक्त टीम ने गुरुवार को शिलॉन्ग के पास मावलाई बाइपास पर एक वाहन को रोका. यह वाहन गुवाहाटी की ओर जा रहा था. वाहन में चार लोग सवार थे, जिनसे पूछताछ की गई. जांच के दौरान दो व्यक्तियों के पास वैध दस्तावेज नहीं पाए गए. पूछताछ में पता चला कि ये दोनों बांग्लादेशी नागरिक हैं, जो बिना अनुमति भारत में प्रवेश कर चुके हैं.
यह भी पढ़ें: दिल्ली में छिपे 18 बांग्लादेशी गिरफ्तार, 5 ट्रांसजेंडर के वेश में पकड़े गए, मोबाइल में मिला प्रतिबंधित ऐप
अधिकारियों के अनुसार, ये दोनों आरोपी गुवाहाटी जाने की तैयारी में थे. उनके साथ मौजूद दो अन्य भारतीय नागरिकों ने उन्हें अवैध रूप से सीमा पार कराने में मदद की थी. इन चारों को तुरंत हिरासत में ले लिया गया और आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है. बीएसएफ मेघालय फ्रंटियर के अधिकारियों ने बताया कि ये कार्रवाई BSF और राज्य पुलिस ने की है.
गौरतलब है कि BSF मेघालय फ्रंटियर के आंकड़ों के मुताबिक, साल 2025 की पहली तिमाही में अब तक कुल 78 बांग्लादेशी नागरिकों को अवैध घुसपैठ के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. सुरक्षा एजेंसियां और अधिक सतर्क हो गई हैं. प्रशासन ने यह भी कहा कि सीमा पर सुरक्षा बढ़ाने, अवैध घुसपैठ की गतिविधियों को रोकने और मानव तस्करी के साथ ही अन्य ट्रांसबॉर्डर क्राइम के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाते रहेंगे.