दिल्ली पुलिस ने दो अलग-अलग कार्रवाइयों में कुल 10 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है, जो वीजा अवधि खत्म होने के बाद अवैध रूप से भारत में रह रहे थे. दक्षिण-पश्चिम जिले की ऑपरेशंस सेल और सेंट्रल जिले की एंटी-नारकोटिक्स सेल ने ये कार्रवाई की.
दक्षिण-पश्चिम जिले की ऑपरेशंस सेल ने 4 अवैध बांग्लादेशी नागरिकों को दिल्ली से हिरासत में लिया. ये सभी लोग वीजा की अवधि पूरी होने के बाद भी भारत में अवैध रूप से रह रहे थे. अलग-अलग होटलों में रहकर काम करते थे. पुलिस ने FRRO (Foreigners Regional Registration Office) दिल्ली की मदद से इन सभी को बांग्लादेश डिपोर्ट करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. इन पर विदेशी अधिनियम और वीजा उल्लंघन की धाराओं में कार्रवाई की गई.
यह भी पढ़ें: दक्षिण दिल्ली में पांच महीने में पकड़े गए 134 बांग्लादेशी... 38 महिलाएं और 43 नाबालिग शामिल
दूसरी ओर सेंट्रल जिले की एंटी नारकोटिक्स सेल और कमला मार्केट थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने रेड कर 6 बांग्लादेशी घुसपैठियों को पकड़ा. पुलिस को खुफिया इनपुट मिलने के बाद सूचना को वेरीफाई किया गया और फिर ये कार्रवाई की गई. गिरफ्तार किए गए सभी के पास से बांग्लादेशी दस्तावेज बरामद हुए हैं, जो उनकी पहचान की पुष्टि करते हैं. पुलिस का कहना है कि ये सभी लोग दिल्ली में छोटे-मोटे काम कर गुजारा कर रहे थे.
पुलिस ने इन 6 घुसपैठियों को भी FRRO के माध्यम से वापस बांग्लादेश भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. सुरक्षा एजेंसियां अब यह भी जांच कर रही हैं कि इन लोगों के भारत में अवैध प्रवेश और ठहराव के पीछे कोई बड़ा नेटवर्क तो नहीं है.