scorecardresearch
 

एक्टर विजय की रैली में जानलेवा भगदड़, अब तक 39 लोगों की मौत, 95 जख्मी

​अभिनेता से राजनेता बने टीवीके प्रमुख विजय की करूर रैली में शनिवार शाम को भगदड़ मच गई. अब तक 39 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है. मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है. बड़ी संख्या में लोग घायल भी हुए हैं, जिनका स्थानीय अस्पतालों में इलाज चल रहा है.

Advertisement
X
एक्टर विजय की करुर रैली में भारी संख्या में लोग जुटे थे. (Photo- Screengrab)
एक्टर विजय की करुर रैली में भारी संख्या में लोग जुटे थे. (Photo- Screengrab)

तमिलनाडु के करूर में तमिलगा वेत्री कझगम (TVK) प्रमुख विजय की रैली के दौरान भगदड़ मच गई. अभिनेता से राजनेता बने विजय को देखने के लिए भारी भीड़ जमा हुई थी. भगदड़ मचने के बाद में कई लोग बेहोश हो गए और कई को अस्पताल में भर्ती कराया गया.

करूर भगदड़ मामले में मौत का आंकड़ा अब 39 तक पहुंच गया है. मुख्यमंत्री डीएमके स्टालिन ने निर्देश दिया है कि अस्पतालों में भर्ती सभी लोगों को बेस्ट मेडिकल ट्रीटमेंट मिले. इस बीच पुलिस ने बताया कि भगदड़ में घायल 95 लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. 

करूर के डीएमके विधायक सेंथिल बालाजी ने बताया कि जिले के सभी डॉक्टर ड्यूटी पर हैं और दूसरे जिलों से और मेडिकल स्टाफ को बुलाया गया है. बालाजी ने कहा कि भगदड़ में घायल लोगों को निजी अस्पतालों में भी भर्ती कराया गया है. निजी अस्पतालों को किसी भी मरीज से पैसे नहीं मांगने का निर्देश दिया गया है. तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने घटना पर चिंता जताई और तत्काल जांच और मेडिकल मदद के आदेश दिए हैं.

भगदड़ की घटना तब हुई जब विजय करूर में भाषण दे रहे थे. टीवीके प्रमुख ने अपना भाषण बीच में रोक दिया और कार्यकर्ताओं को पानी की बोतलें दीं. उन्होंने भीड़ से एम्बुलेंस के लिए रास्ता बनाने का आग्रह किया. इस दौरान, रैली में 9 साल की एक बच्ची लापता हो गई, जिसे तलाशने के लिए विजय ने कार्यकर्ताओं से मदद मांगी.

Advertisement

पुलिस और रैली आयोजक बच्ची और बेहोश हुए लोगों की सुरक्षा के लिए तुरंत सक्रिय हुए. रैली स्थल पर मौजूद लोगों के बीच अफरा-तफरी मच गई. 

यह भी पढ़ें: 'बीजेपी अकेले सरकार बनाने की स्थिति में नहीं होगी', तमिलनाडु चुनाव और AIADMK से गठबंधन पर क्या बोले अन्नामलाई

न्यायिक जांच आयोग

करूर भगदड़ की गहन जांच करने और सरकार को रिपोर्ट सौंपने के लिए सेवानिवृत्त उच्च न्यायालय के न्यायाधीश जस्टिस अरुणा जगदीसन के तहत एक सदस्यीय जांच आयोग का गठन किए जाने की बात सामने आई है.

मुआवजे की घोषणा

मृतकों के परिवारों को मुख्यमंत्री लोक राहत कोष से 10-10 लाख रुपये दिए जाएंगे और अस्पतालों में इलाज करा रहे प्रत्येक व्यक्ति को 1-1 लाख रुपये दिए जाएंगे.

तमिलनाडु की सत्ता में बदलाव का दावा

भाषण के दौरान विजय ने यह भी कहा कि तमिलनाडु की राजनीति में अगले छह महीनों में सत्ता बदल जाएगी. यह रैली विजय के 2026 विधानसभा चुनावों से पहले पूरे राज्य में चल रहे अभियान का हिस्सा थी. अधिकारियों और आयोजकों ने स्थिति को नियंत्रित किया और रैली बिना किसी और बाधा के समाप्त हो गई.

तमिलनाडु सीएम ने दिए जांच के आदेश

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने घटना पर प्रतिक्रिया दी और कहा कि करूर से जो खबरें आ रही हैं, वे चिंता जनक हैं. उन्होंने कहा, 'मैंने निर्देश दिए हैं कि भीड़ में फंसे और बेहोश होने वाले लोगों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कर उनकी मेडिकल मदद की जाए. मैंने इस बारे में पूर्व मंत्री सेंथिल बालाजी, मंत्री सुब्रमणियन एमए और जिला कलेक्टर से बात की है.'

Advertisement

सीएम स्टालिन ने कहा, 'साथ ही, पड़ोसी तिरुचिरापल्ली जिले के मंत्री अंबिल महेश को भी तुरंत जरूरी मदद देने का निर्देश दिया गया है. मैंने ADGP से भी बात की है ताकि स्थिति को जल्दी नियंत्रित किया जा सके. मैं जनता से अपील करता हूं कि वे डॉक्टरों और पुलिस के साथ सहयोग करें.'

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement