scorecardresearch
 

पश्चिम बंगाल में TMC नेता की निर्मम हत्या, गोली मारने के बाद धारदार हथियार से किया गया हमला

इस बर्बर हत्या से स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई है और इलाके में गुस्से का माहौल है. कई लोगों ने तत्काल कार्रवाई और सख्त सज़ा की मांग की है. फिलहाल हत्या के पीछे की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है, लेकिन जिस निर्ममता से रज्जाक खान की हत्या की गई है, उसने इलाके की कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.

Advertisement
X
TMC नेता की हत्या कर दी गई (प्रतीकात्मक तस्वीर)
TMC नेता की हत्या कर दी गई (प्रतीकात्मक तस्वीर)

पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले के भांगर क्षेत्र में गुरुवार रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई. यहां तृणमूल कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष रज्जाक खान की गोली मारकर और धारदार हथियार से काटकर हत्या कर दी गई. यह घटना चालताबेरिया इलाके में रात करीब 10 बजे की है.

जानकारी के अनुसार, रज्जाक खान भांगर बाजार से अपने गांव मरीचा लौट रहे थे, तभी एक नहर के पास घात लगाए बदमाशों ने उन पर हमला कर दिया. हमलावरों ने पहले रज्जाक खान पर गोलियां चलाईं, फिर उन्हें तेजधार हथियारों से बेरहमी से काट डाला. घटना के बाद वह गंभीर रूप से घायल हो गए.

घटना की सूचना मिलते ही काशीपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और इलाके को घेरा बंदी करके जांच शुरू कर दी. घटनास्थल से प्राथमिक साक्ष्य जुटाए गए हैं और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.

घटना की खबर मिलते ही कैनिंग से तृणमूल विधायक शोकत मोल्ला, जो रज्जाक खान के करीबी माने जाते हैं, मौके पर पहुंचे. उन्होंने इस हत्या पर गहरा दुख और आक्रोश जताया और जल्द से जल्द अपराधियों को पकड़ने की मांग की.

Advertisement

इस बर्बर हत्या से स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई है और इलाके में गुस्से का माहौल है. कई लोगों ने तत्काल कार्रवाई और सख्त सज़ा की मांग की है. फिलहाल हत्या के पीछे की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है, लेकिन जिस निर्ममता से रज्जाक खान की हत्या की गई है, उसने इलाके की कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. पुलिस ने मामले की गंभीरता से जांच शुरू कर दी है और हमलावरों की तलाश जारी है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement