कोलकाता फिल्म फेस्टिवल में मिथुन चक्रवर्ती को न देखकर लोग सवाल कर रहे हैं. इसी क्रम में बीजेपी ने मिथुन चक्रवर्ती को कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में न बुलाए जाने पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हमला बोला है.
बाहर के लोगों को पलके बिछाकर बुलाया
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि बंगाल के इतने बड़े आयोजन में बंगाल के धरतीपुत्र को नहीं बुलाया गया. जबकि बंगाल के बाहर के लोगों को पलके बिछाकर बुलाया गया है.
बंगाल के धरतीपुत्र को ही नहीं बुलाया
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हमला बोलते हुए प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद सुकांत मजूमदार ने कहा कि एक ओर मुख्यमंत्री हिंदी भाषा भाषी और बाहरी की बात करती हैं. वही, बंगाल के इतने बड़े आयोजन में बंगाल के उस धरतीपुत्र को ही नहीं बुलाया, जिसके नाम पर तीन-तीन राष्ट्रीय पुरस्कार हैं.
इसे राजनीति से अलग रखा जाना चाहिए
इससे पहले बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने ट्वीट कर ममता बनर्जी पर हमला बोला था. उन्होंने ट्वीट में लिखा, "मिथुन चक्रवर्ती को कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (KIFF) में क्यों नहीं बुलाया गया. KIFF मिथुन चक्रवर्ती के बिना अधूरा है. दूसरे राज्यों से सुपरस्टार्स बुलाने और अपनों को टालने का मतलब क्या है? जहां तक कला की बात है, तो इसे राजनीति से अलग रखा जाना चाहिए".