scorecardresearch
 

सोनिया गांधी की अचानक बिगड़ी तबीयत, शिमला के अस्पताल में कराया चेकअप

पिछले कुछ वर्षों में सोनिया गांधी की तबीयत कई बार खराब हुई है और उन्हें कई स्वास्थ्य कारणों से अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है. सोनिया गांधी लंबे समय से सांस संबंधी समस्याओं और पोस्ट-कोविड जटिलताओं से पीड़ित रही हैं. उन्हें साल 2022 में दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में सांस लेने में तकलीफ और वायरल फीवर के चलते भर्ती कराया गया था. इ

Advertisement
X
सोनिया गांधी को शिमला के अस्पताल में भर्ती कराया गया है
सोनिया गांधी को शिमला के अस्पताल में भर्ती कराया गया है

कांग्रेस संसदीय दल (Congress Parliamentary Party) की अध्यक्ष सोनिया गांधी (78) को अस्पताल ले जाया गया. जानकारी के मुताबिक उन्हें कुछ मामलू स्वास्थ्य समस्याओं के रूटीन चेकअप के लिए शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला स्थित इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (IGMC) ले जाया गया.सोनिया गांधी की हालत स्थिर है और डॉक्टरों की एक विशेषज्ञ टीम ने उनकी मेडिकल जांच की. इसके बाद उन्हें वापस भेज दिया गया.

इस संबंध में जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के प्रधान मीडिया सलाहकार नरेश चौहान ने बताया कि कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी को कुछ हल्की स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों के बाद इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (IGMC) शिमला में लाया गया. उनकी स्थिति पूरी तरह से स्थिर है. 

सूत्रों के अनुसार, सोनिया गांधी कुछ दिनों से शिमला के समीप छराबड़ा स्थित अपने निजी आवास 'रिट्रीट' में ठहरी हुई थीं. बताया जा रहा है कि आज सुबह उन्हें हल्की असहजता महसूस हुई, जिसके बाद उन्हें IGMC लाया गया. IGMC प्रशासन ने भी पुष्टि की है कि सोनिया गांधी को अस्पताल में लाया गया. और वरिष्ठ डॉक्टरों की देखरेख में उनका चेकअप किया गया. 

IGMC अस्पताल के मेडिकल सुपरिंटेंडेंट ने बताया कि कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आज शिमला स्थित इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (IGMC) में नियमित स्वास्थ्य जांच के लिए दौरा किया. इस दौरान एहतियाती और निदान संबंधी देखभाल के तहत विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम की निगरानी में कुछ आवश्यक चिकित्सकीय जांचें की गईं. अस्पताल प्रशासन द्वारा सभी निर्धारित प्रक्रियाओं का पालन करते हुए यह दौरा सफलतापूर्वक संपन्न किया गया. जांच प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद सोनिया गांधी को वापस भेज दिया गया.

Advertisement

गौरतलब है कि पिछले कुछ वर्षों में सोनिया गांधी की तबीयत कई बार खराब हुई है और उन्हें कई स्वास्थ्य कारणों से अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है. सोनिया गांधी लंबे समय से सांस संबंधी समस्याओं और पोस्ट-कोविड जटिलताओं से पीड़ित रही हैं. उन्हें साल 2022 में दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में सांस लेने में तकलीफ और वायरल फीवर के चलते भर्ती कराया गया था. इसके बाद जून 2022 में उन्हें कोरोना हुआ था, जिसके बाद दोबारा भर्ती कराना पड़ा. सितंबर 2022 में भी उन्हें स्वास्थ्य कारणों से दिल्ली के अस्पताल में एडमिट किया गया था.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement