पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन के बाद पूरा देश उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि दे रहा है. वहीं उनके साथ काम कर चुके पुराने साथी भी अपनी यादें शेयर कर रहे हैं. मनमोहन सिंह के पहले कार्यकाल में उनकी कैबिनेट के साथी और पूर्व गृहमंत्री शिवराज पाटिल ने भी बीते पलों को याद किया और बताया कि मनमोहन सिंह किस तरह काम करते थे और उनका व्यवहार किस तरह का था.
शिवराज पाटिल ने आजतक से खास बातचीत में बताया कि मनमोहन सिंह बेहद विनम्र और सौम्य व्यवहार के व्यक्ति थे, उन्होंने कभी ये नहीं कहा कि मुझे यह पसंद है और यह नहीं. हम लोग साथ काम करते थे, उन्होंने कभी नहीं जताया कि वह प्रधानमंत्री हैं, हमारे बॉस हैं, कभी भी किसी बात पर चर्चा करनी होती थी तो वह खुलकर बात किया करते थे.
आप उन्हें कैसा प्रधानमंत्री मानते हैं? इस पर शिवराज पाटिल ने बताया कि वह बहुत पढ़े लिखे और बहुत जानकारी रखने वाले प्रधानमंत्री थे. उन्हें इतिहास की बहुत जानकारी थी. उन्होंने कभी नहीं दर्शाया कि मैं तुम्हारा बॉस हूं. हमेशा मिलकर फैसले लेते थे और कोई कमी रहती, तो सभी से बात कर उसे दुरुस्त करने का काम करते थे.
2004 में सोनिया गांधी की जगह मनमोहन सिंह के प्रधानमंत्री बनने को लेकर शिवराज पाटिल ने कहा कि सोनियाजी उस परिवार से आती हैं, जिससे नेहरू जी और इंदिरा जी आते हैं. मनमोहन जी ने कई जगह काम किया, प्रधानमंत्री के सलाहकार रहे. प्लानिंग का काम किया, बहुत सारी चीजें सीखने के बाद वह प्रधानमंत्री बने. उनके साथ काम करने में कभी परेशानी नहीं हुई. वह हमेशा पूछते थे और बताते भी थे कि ये काम ऐसे करना चाहिए अच्छा रहेगा.