कर्नाटक के IPS अधिकारी सीमांत कुमार सिंह को बेंगलुरु का नया पुलिस कमिश्नर नियुक्त किया गया है. दरअसल, बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर बुधवार को हुई भगदड़ में 11 लोगों की मौत और 47 के घायल होने के बाद कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कड़ा एक्शन लेते हुए शहर के पुलिस कमिश्नर बी. दयानंद समेत कई शीर्ष अधिकारियों को निलंबित कर दिया है.
इस एक्शन के कुछ घंटों बाद ही 1996 बैच के आईपीएस अधिकारी सीमांत कुमार सिंह को ये जिम्मा सौंपा गया है. IPS अधिकारी सीमांत कुमार सिंह अभी तक बेंगलुरु मेट्रोपॉलिटन टास्क फोर्स के एडीजीपी के पद पर तैनात थे. अब उन्हें पुलिस आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है, जब तक कि आगे के आदेश न आएं.
मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा कि चिन्नास्वामी स्टेडियम के प्रभारी अतिरिक्त पुलिस आयुक्त, केंद्रीय डीसीपी, थाना प्रभारी और क्यूबन पार्क थाने के प्रभारी समेत सभी संबंधित पुलिस अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है.
क्या हुआ था?
RCB (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु) की पहली IPL जीत के जश्न में बुधवार को कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (KSCA) द्वारा एक विशेष सम्मान समारोह आयोजित किया गया था. उसी दौरान स्टेडियम के पास भारी भीड़ जमा हो गई. एक अस्थायी स्लैब जो नाले के ऊपर डाला गया था, भीड़ का भार नहीं झेल सका और अचानक टूट गया. इसके चलते भगदड़ मच गई और कई लोग कुचल गए.
सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने पहले ही इस कार्यक्रम को रविवार को आयोजित करने की बात की थी, ताकि सुरक्षा और व्यवस्था संभाली जा सके, लेकिन सरकार ने आरसीबी की जीत के अगले दिन ही कार्यक्रम कराने का फैसला किया.
जांच और कार्रवाई
मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि उन्होंने डीजीपी और आईजीपी को आदेश दिया है कि आरसीबी के प्रतिनिधियों, इवेंट मैनेजमेंट कंपनी डीएनए नेटवर्क्स और केएससीए के सदस्यों को तुरंत गिरफ्तार किया जाए. इसके साथ ही मामले की जांच CID को सौंपी गई है और एक जांच आयोग के गठन की भी योजना है.
कब्बन पार्क पुलिस थाने में इस मामले में सुओ मोटो एफआईआर दर्ज की है, जिसमें आरसीबी टीम, केएससीए, डीएनए नेटवर्क्स और अन्य के खिलाफ आपराधिक लापरवाही का मामला दर्ज किया गया है.