scorecardresearch
 

मूर्ख बताने वाले राहुल गांधी से डरते हैं.... संजय राउत ने क्यों कही ये बात

संजय राउत का कहना है कि, लोगों के मन में राहुल गांधी को लेकर डर है कि, यह नेता 2024 में देश का प्रधानमंत्री होगा और पूरा हिसाब किताब हमसे ले लेगा. मूर्ख कहने से कोई मूर्ख नहीं बनता. अगर आप अपने आप को ज्यादा ज्ञानी और शाणा समझ रहे हो तो आपका ज्ञान देश देख चुका है.

Advertisement
X
शिवसेना नेता संजय राउत (फाइल फोटो)
शिवसेना नेता संजय राउत (फाइल फोटो)

शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने पीएम मोदी के राहुल गांधी को मूर्ख कहने वाले बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. राउत ने कहा की जो लोग राहुल गांधी को मूर्ख कह रहे हैं उनको राहुल की सुबह-शाम याद आती है. उनको खाते-पीते भी राहुल दिखते हैं और वो लोग राहुल गांधी से डरते हैं. संजय राउत ने प्रेस वार्ता में कहा कि, असल में राहुल गांधी को मूर्ख बताने वाले लोगों ने इस देश के राजनीतिक हवा को पहचान लिया है. यह उनके मन में डर है जिस तरीके से राहुल गांधी पूरे देश में छा गए हैं और पांच राज्यों के विधानसभा में राहुल गांधी छा गए हैं और बीजेपी का बुरी तरीके से हार होने जा रही है.  

2024 में पीएम बनेंगे राहुल गांधीः संजय राउत
संजय राउत का कहना है कि, उनके मन में राहुल गांधी को लेकर डर है कि, यह नेता 2024 में देश का प्रधानमंत्री होगा और पूरा हिसाब किताब हमसे ले लेगा. मूर्ख कहने से कोई मूर्ख नहीं बनता. अगर आप अपने आप को ज्यादा ज्ञानी और शाणा समझ रहे हो तो आपका ज्ञान देश देख चुका है. लद्दाख, जम्मू-कश्मीर और नोटबंदी के साथ ही देश महंगाई-बेरोजगारी सभी क्षेत्र में आपका ज्ञान परख चुका है. हम सब राहुल गांधी के साथ हैं. जैसे-जैसे चुनाव होंगे कांग्रेस बढ़ती जा रही है और पीएम मोदी का प्रभाव कम हो रहा है.

संजय राउत का सवाल, आखिर कहां है बीजेपी?
राउत ने सवाल उठाया कि आखिर बीजेपी कहां हैं, न केरल में है, न पश्चिम बंगाल में है न तेलंगाना में है और न ही आंध्र में है. न तमिलनाडु और उड़ीसा में है और न ही कर्नाटक में है. आप मुझे बताइए बीजेपी कहां है, लोगों ने भारत को पहले से भाजपा मुक्त कर दिया है 2024 में हमारी सरकार आएगी. तब हमारी यह भूमिका नहीं रहेगी कि हम भारत को भाजपा मुक्त करना चाहते हैं हमारी भूमिका यह रहेगी कि हम भाजपा को विरोधी पक्ष में रखेंगे और उन्हें आईना दिखाएंगे.

Advertisement

लोकतंत्र के आधार पर चलेगा देश
यह देश लोकतंत्र के आधार पर चलेगा. मोदी और शाह का अगर लोकतंत्र रहेगा तो हम उन्हें उखाड़ देंगे. यह भी डर है जब वह राष्ट्रपति भवन में थे तब उन्हें कोई मिलने नहीं जा रहा था लेकिन अचानक से राष्ट्रपति से आप मिल रहे हो स्वार्थ के सिवाय यह लोग कुछ नहीं करते हैं. कोई न कोई स्वार्थ होगा या है. भूकंप 2024 में ही आएगा और उसमें सबसे बड़ी कैजुअल्टी बीजेपी मोदी और अमित शाह को होगी. 2024 में इंडिया एलाइंस चुनाव लड़ेगी और जीतेगी.

मै शिवसेना के साथ ही रहूंगाः राउत
हमने हमेशा शिवसेना के साथ हमारी जिंदगी बिताई है. मैं और मेरे परिवार ने चाहे कितने भी संकट आए तूफान आए, मैं मेरी पार्टी और शिवसेना के साथ रहूंगा. मैंने शिवसेना के साथ काफी समय बिताया है. सत्ता आती है सत्ता चली जाती है वैसे ही संकट भी चले जाएंगे. अगर सुप्रीम कोर्ट के न्यायमूर्ति जो आज राज्यसभा में गए हैं तो आज राम मंदिर नहीं बनता फिर एक बार लड़ाई करनी पड़ती सबसे पहले योगी जी ने आभार व्यक्त करना चाहिए राम मंदिर अगर इस देश में बन रहा है इस देश में तो यह खुशी की बात है शिवसेना इस आंदोलन में हमेशा आगे रही है और रहेगी. राम मंदिर जब बनने जा रहा था तब उद्धव ठाकरे ने वहां जाकर एक करोड रुपए का दान दिया था. इतना बड़ा दान देने वाले उद्धव ठाकरे थे.
 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement