scorecardresearch
 

ड्रग्स के लिए नहीं थे पैसे तो 7 साल की बच्ची को ही कर लिया किडनैप, लोगों ने सूझबूझ से ऐसे बचाई जान

कर्नाटक के रामनगर में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जिसमें नशे के आदी एक आरोपी ने 7 साल की बच्ची को किडनैप कर लिया. हालांकि, लोगों ने सूझबूझ का परिचय देते हुए कुछ ही देर में बच्ची को सही सलामत बरामद कर लिया.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

ड्रग्स या किसी दूसरे नशे की लत कितनी खतरनाक हो सकती है, यह कर्नाटक के रामनगर में हुई हालिया वारदात से समझा जा सकता है. यहां एक शख्स ने 7 साल की बच्ची को इसलिए किडनैप कर लिया, क्योंकि उसके पास ड्रग्स खरीदने के लिए पैसे नहीं थे. उसने बच्ची को ऐसी परिस्थितियों में रखा था कि उसकी जान भी जा सकती थी, लेकिन किसी तरह स्थानीय लोगों ने उसे किडनैपर के चंगुल से बचा लिया.

पुलिस के मुताबिक इस वारदात को एक बेरोजगार पेंटर ने अंजाम दिया. कथित तौर पर आरोपी के पास नशीले पदार्थ खरीदने के लिए पैसे नहीं थे, इसलिए उसने अपहरण की योजना बनाई. वारदात रामनगर कस्बे के चामुंडीपुर लेआउट में हुई. इस मामले में पकड़े गए आरोपी का नाम दर्शन (22) है.

15-20 लोगों ने चलाया तलाशी अभियान

पुलिस के मुताबिक रविवार रात करीब 8 बजे लापता हुई बच्ची रामनगर निवासी संदोष की बेटी है. जब वह अपने पिता को काफी देर तक नजर नहीं आई तो उसकी तलाश शुरू की गई थी. संतोष को अपनी बेटी आखिरी बार गणेश पंडाल के पास मिली थी, जहां कुछ युवक बैठे थे. संतोष को परेशान हालत में देख करीब 15-20 लोग भी तलाशी अभियान में शामिल हो गए.

पैकेजिंग टैप से बंधे हुए थे बच्ची के हाथ-मुंह

Advertisement

शोरगुल बढ़ने के बाद आरोपी दर्शन ने लड़की को छोड़ दिया और भाग गया. युवकों ने सीमेंट गोदाम के अंदर अंधेरे में पड़ी थकी हुई लड़की को बचाया. लड़की दम घुटने की हालत में मिली, लेकिन समय रहते उसे बचा लिया गया. स्थानीय लोगों ने अपहरणकर्ता को भी पकड़ लिया. लड़की के हाथ और मुंह पैकेजिंग टेप से बंधे हुए थे.

नशे के लिए करना चाहता था पैसे का इंतजाम

पुलिस के मुताबिक आरोपी दर्शन एक बेरोजगार पेंटर है और कथित तौर पर नशे का आदी है जो नशे के लिए पैसे का इंतजाम करना चाहता था. वह अब इजूर पुलिस की हिरासत में है और इजूर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस फिलहाल आगे की जांच की जा रही है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement