scorecardresearch
 

पहलगाम का बदला... सरकार ने बता दिया एयरस्ट्राइक में PoK और PAK में कितने आतंकी मारे गए

बीते दिन सूत्रों से 90 आतंकियों के मारे जाने की बात सामने आई थी. लेकिन यह पहली बार है जब सरकार की ओर से खासकर रक्षा मंत्री राजनाथ जैसे बड़े नेता ने मारे गए आतंकियों का नंबर बताया है. भारतीय सेना ने 6 मई की रात को करीब एक बजे इस ऑपरेशन को अंजाम दिया है, जिसमें पाकिस्तान और पीओके में स्थित 9 आतंकी ठिकानों को टारगेट किया गया है. 

Advertisement
X
पाकिस्तान में एयर स्ट्राइक के बाद की तस्वीर
पाकिस्तान में एयर स्ट्राइक के बाद की तस्वीर

भारतीय सेना ने पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत एयरस्ट्राइक की है. इस सैन्य कार्रवाई को तीनों सेनाओं ने मिलकर अंजाम दिया है. सरकार ने साफ किया है कि यह बिना किसी उकसावे वाली एक संयमित कार्रवाई थी, जिसमें पाकिस्तान के सैन्य ठिकानों और आम नागरिकों को निशाना नहीं बनाया गया है. सिर्फ आतंकी अड्डों को टारगेट किया गया है.

'कम से कम 100 आतंकी ढेर'

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में गुरुवार को सर्वदलीय बैठक हुई है और इसमें कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, सपा के रामगोपाल यादव समेत तमाम दलों के नेता मौजूद रहे. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस बैठक में पहली बार सरकार ने एयरस्ट्राइक में मारे गए आतंकियों का आंकड़ा बताया है. विपक्षी नेता ने राजनाथ सिंह ने बताया कि ऑपरेशन में कम से कम 100 आतंकी मारे गए हैं. उन्होंने बैठक में कहा कि हम बात को आगे नहीं बढ़ाना चाहते हैं, लेकिन अगर पाकिस्तान कुछ करता है तो हम भी पीछे नहीं हटेंगे. 

ये भी पढ़ें: ऑपरेशन सिंदूर अभी जारी है! PAK में 9 आतंकी ठिकानों का काम तमाम, 12 की नई लिस्ट तैयार

इससे पहले बीते दिन सूत्रों से 90 आतंकियों के मारे जाने की बात सामने आई थी. लेकिन यह पहली बार है जब सरकार की ओर से, वह भी रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जैसे बड़े नेता ने मारे गए आतंकियों का नंबर बताया है. भारतीय सेना ने 6 मई की रात को करीब एक बजे इस ऑपरेशन को अंजाम दिया है, जिसमें पाकिस्तान और पीओके में स्थित 9 आतंकी ठिकानों को टारगेट किया गया है. 

Advertisement

ऑपरेशन सिंदूर अभी जारी है

संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजीजू ने इस बैठक के बाद कहा कि ऑपरेशन सिंदूर अभी जारी है और देशभर के राजनीतिक दलों ने इस ऑपरेशन की सराहना की है. उन्होंने बताया कि पूरा विपक्ष राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर सरकार के साथ खड़ा है और सभी दलों ने गंभीरता के साथ चर्चा की है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ऑपरेशन के बारे में सभी नेताओं को जानकारी दी.

रिजीजू ने कहा कि बैठक में सभी राजनीतिक दलों ने गंभीरता के साथ चर्चा की और एक सुर में कहा कि इस विषय पर राजनीति की कोई जगह नहीं है. उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर एक ऑनगोइंग ऑपरेशन है, इसलिए इस बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मुहैया कराई जा सकती, क्योंकि घटना अभी चल रही है. बीते दिन सेना की ओर से की गई प्रेस ब्रीफिंग में भी इस ओर इशारा किया गया था.

सभी दलों ने की सेना की तारीफ

इस बैठक के बाद AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि सर्वदलीय बैठक में सभी ने हमारी सेना की तारीफ की. उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया. मैंने बैठक में कहा कि हमें टीआरएफ के खिलाफ इंटरनेशनल कैंपेन चलानी चाहिए, खासतौर से UN सिक्योरिटी काउंसिल में इसका ऐलान करें.

Advertisement

ये भी पढ़ें: तो भारत और कैसे जवाब देता...? ब्रिटिश एंकर ने पाकिस्तानी उच्चायुक्त की बोलती बंद की

ओवैसी ने कहा कि हमें अमेरिका को भी बताना है कि वो अपने ही मुल्क में टीआरएफ को आतंकी संगठन घोषित करे. उन्होंने कहा कि फरवरी 2025 में हाफिज सईद के बेटे ने एक स्पीच में कहा था कि हम 2025 में जिहाद करेंगे. ये जिहाद का नाम लेकर भारत में कत्ल करना चाहते हैं. आतंक फैलाना चाहते हैं. हम संयुक्त राष्ट्र से आग्रह करते हैं कि टीआरएफ को आतंकी संगठन घोषित करे. पाकिस्तान को FATF की ग्रे लिस्ट में डाला जाए.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement