scorecardresearch
 

राजस्थान: 5 साल के बच्चे के गले में फंस गया था 5 का सिक्का, हड़ताल पर बैठे डॉक्टर्स ने ऑपरेशन कर निकाला

नागौर शहर के लोहारपुर के रहने वाले रेहान अली के पांच साल के बेटे नियामत अली घर पर खेल रहा था. घर में टेबल पर पांच रुपये का सिक्का पड़ा हुआ था. खेल-खेल में नियामत ने सिक्का उठाकर मुंह में रख लिया. सिक्का उसके गले में फंस गया. इस बीच परिजन बच्चे को लेकर अस्पताल की ओर दौड़े. लेकिन डॉक्टर हड़ताल पर बैठे थे. 

Advertisement
X
ऑपरेशन के दौरान की तस्वीर
ऑपरेशन के दौरान की तस्वीर

राजस्थान में कई दिनों से डॉक्टर हड़ताल पर हैं. इस बीच नागौर के जेएलएन हॉस्पिटल के चिकित्सकों ने पांच साल के मासूम बच्चे के गले में फंसे पांच रुपये सिक्के को ऑपरेशन से बाहर निकाल लिया. यह ऑपरेशन दूरबीन से किया गया.

नागौर शहर के लोहारपुर के रहने वाले रेहान अली के पांच साल के बेटे नियामत अली घर पर खेल रहा था. घर में टेबल पर पांच रुपये का सिक्का पड़ा हुआ था. खेल-खेल में नियामत ने सिक्का उठाकर मुंह में रख लिया. सिक्का उसके गले में फंस गया. इस बीच परिजन बच्चे को लेकर अस्पताल की ओर दौड़े. लेकिन डॉक्टर हड़ताल पर बैठे थे. 

परिजन बच्चे को लेकर नागौर के जेएलएन हॉस्पिटल पहुंचे. इस बीच जेएलएन हॉस्पिटल के कान, नाक, गला रोग विशेषज्ञ डॉक्टर जेपी टाक, सुरेश जाखड़, मेहबूब अली ने मिलकर गले में फंसे पांच के सिक्के को दूरबीन के जरिए ऑपरेशन करके बाहर निकाल लिया. फिलहाल बच्चे की तबियत ठीक है.

बिहार: कराने गए थे हाइड्रोसील का ऑपरेशन, डॉक्टर ने कर दी नसबंदी

Advertisement
Advertisement