scorecardresearch
 

मेघालय का हनीमून जो मर्डर मिस्ट्री बन गया... तस्वीरों में देखिए राजा रघुवंशी हत्याकांड की पूरी कहानी

सामने आया है कि मेघालय में हनीमून के लिए राजा रघुवंशी की हत्या किसी और ने नहीं उनकी ही नई नवेली पत्नी ने ही कराई. इस हत्याकांड की साजिश में पत्नी सोनम के ही शामिल होने के गहरे शक ने लोगों को हैरान कर दिया है और भारतीय समाज में प्यार, शादी और निजी रिश्तों को लेकर कई सवाल उठाए हैं.

Advertisement
X
राजा रघुवंशी हत्याकांड में अब तक कई बड़े खुलासे हो चुके हैं. (Photo: IndiaToday)
राजा रघुवंशी हत्याकांड में अब तक कई बड़े खुलासे हो चुके हैं. (Photo: IndiaToday)

इंदौर के व्यवसायी राजा रघुवंशी की हत्या ने पूरे देश को चौंका दिया है. शादी के बाद मेघालय में हनीमून बनाने गए एक कपल की गुमशुदगी की घटना अब जिस रूप में सामने आई है, उसने एक बार फिर विवाह जैसी व्यवस्था को कटघरे में खड़ा कर दिया है. 

सामने आया है कि मेघालय में हनीमून के लिए राजा रघुवंशी की हत्या किसी और ने नहीं उनकी ही नई नवेली पत्नी ने ही कराई. इस हत्याकांड की साजिश में पत्नी सोनम के ही शामिल होने के गहरे शक ने लोगों को हैरान कर दिया है और भारतीय समाज में प्यार, शादी और निजी रिश्तों को लेकर कई सवाल उठाए हैं.

हर दिन इस मामले की नई जानकारी सामने आती है, जो कभी-कभी पहले की खबरों से अलग होती है. घटनाओं को आसानी से समझाने के लिए, आजतक ने पुलिस, चश्मदीदों और परिवार वालों के बयानों के साथ-साथ जांच के आधार पर एक विजुअल स्टोरी बनाई है. इस कहानी में इस्तेमाल की गई तस्वीरें चैटजीपीटी के O4-मिनी मॉडल से बनाई गई हैं.

Raja Raghuvanshi
​शुरुआतः जब राजा की जिंदगी में आई सोनम​​​​​

 

Raja Raghuvanshi
शादी करके बनी जीवनसंगिनी

 

Advertisement
raja Raghuwanshi
राजा से शादी के बावजूद सोनम अपने प्रेमी राज से बात करती रही
Raja Raghuvanshi
दोनों हनीमून पर गए, राजा की आंखों में जिंदगी के सतरंगी सपने थे, लेकिन... 
raja Raghuwanshi
आखिरकार राजा की हत्या हो जाती है, इसी वारदात के लिए सोनम ने मेघालय जाने की प्लानिंग की थी.
raja Raghuwanshi
हत्या के बाद बड़ी बारीकी से आगे के प्लान पर काम शुरू किया गया
raja Raghuwanshi
सोनम गुपचुप इंदौर पहुंची
raja Raghuwanshi
पुलिस ने खोजी अभियान शुरू किया
raja Raghuwanshi
राजा रघुवंशी का शव मिला, लेकिन सोनम अभी भी पुलिस के लिए लापता थी

raja Raghuwanshi

 

raja Raghuwanshi
सोनम इंदौर में राज से मिली
raja Raghuwanshi
9 जून को सोनम की गिरफ्तारी हुई
raja Raghuwanshi
सोनम ने पुलिस को बरगलाया

 

 

प्यार-शादी-धोखा
raja Raghuwanshi
ये तीनों ही 21-22 साल के नवयुवक हैं

 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement