scorecardresearch
 

मौसम: उत्तर भारत में आंधी-बारिश का अलर्ट, देखें IMD का Rain MAP

उत्तर भारत के कई राज्यों में मौसम ने करवट ली है. यूपी, बिहार, कश्मीर, उत्तराखंड समेत देश के कई राज्यों में बारिश की गतिविधियां देखने को मिल रही हैं. IMD की मानें तो मौसम में ये बदलाव एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ के कारण दर्ज किया जा रहा है. आइए जानते हैं देशभर के मौसम का हाल.

Advertisement
X
IMD Rainfall Update (Representational Image)
IMD Rainfall Update (Representational Image)

मई की भीषण गर्मी के बीच उत्तर भारत के तमाम राज्यों में मौसम का मिजाज बदला है. यूपी, बिहार, कश्मीर, उत्तराखंड समेत देश के कई राज्यों में बारिश की गतिविधियां देखने को मिल रही हैं. देश की राजधानी दिल्ली में भी कल यानी बुधवार को आंशिक तौर पर बादल छाए रहे. वहीं, राजस्थान के कुछ इलाकों में मूसलाधार बारिश देखने को मिली है. मौसम विभाग ने अगले 2 दिन में कई राज्यों में हल्की से मध्यम बारिश का सिलसिला जारी रहने की संभावना व्यक्त की है. IMD के मुताबिक, एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम में यह बदलाव देखने को मिल रहा है. 

बारिश की गतिविधियों को लेकर मौसम विभाग ने सैटेलाइट इमेज जारी की है. MAP में बारिश वाले इलाकों को देखा जा सकता है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब और हरियाणा में गरज, बारिश और आंधी की आशंकी जताई है.

नई दिल्ली के मौसम का हाल
मौसम विभाग की मानें तो आज नई दिल्ली में न्यूनतम तापमान 24 डिग्री और अधिकतम तापमान 35 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, दिल्ली में गरज के साथ बारिश की गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं. IMD की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, नई दिल्ली में बारिश का ये सिलसिला 28 मई तक जारी रह सकता है. वहीं, अधिकतम तापमान 37 डिग्री तक दर्ज किया जा सकता है. 

Advertisement

अपने शहर का मौसम जानने के लिए यहां क्लिक करें...

दिल्ली में कितना रहेगा तापमान?

Delhi Weather Update
Delhi Weather Update

उत्तर प्रदेश के मौसम का हाल
मौसम विभाग की मानें तो उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज न्यूनतम तापमान 21 डिग्री और अधिकतम तापमान 36 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, लखनऊ में आज तेज हवाएं चल सकती हैं. इसी के साथ गरज और बारिश की गतिविधियां भी देखने को मिल सकती हैं. मौसम विभाग की मानें तो लखनऊ में भी 28 मई तक बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेंगी. गाजियाबाद की बात करें तो आज न्यूनतम तापमान 23 डिग्री और अधिकतम तापमान 33 डिग्री तक दर्ज किया जा सकता है. मौसम विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, गाजियाबाद में 30 मई तक गरज के साथ बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेंगी. 

बिहार के मौसम की जानकारी
बिहार की राजधानी पटना की बात करें तो यहां भी आज बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेंगी. वहीं, अगर तापमान की बात करें तो आज यहां न्यूनतम तापमान 22 डिग्री और अधिकतम तापमान 34 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. पटना में भी बारिश का सिलसिला 27 मई तक जारी रह सकता है. वहीं, 28 मई से बारिश की गतिविधियां देखने को तो नहीं मिलेंगी, लेकिन आंशिक तौर पर बादल छाए रहने की संभावना है. 

Advertisement

अन्य राज्यों के मौसम का हाल
मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट की मानें तो आज पश्चिमी हिमालय के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. वहीं, पश्चिमी हिमालय के ऊपरी इलाकों में हल्की से मध्यम बर्फबारी हो सकती है. पंजाब, हरियाणा और उत्तरी राजस्थान के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर भारी बारिश संभव है. 

इसके अलावा,  पश्चिम राजस्थान, उत्तरी मध्य प्रदेश, बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश और धूल भरी आंधी चलने की संभावना है. लक्षद्वीप और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में भी हल्की बारिश देखने को मिल सकती है. 

Advertisement
Advertisement