कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केरल की वायनाड लोकसभा सीट से इस्तीफा दे दिया है और उत्तर प्रदेश की रायबरेली सीट को बरकरार रखा है. स्पीकर ने उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया है. इस मुद्दे पर अटकलों को खत्म करते हुए कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोमवार को दिल्ली में अपने आवास पर पार्टी के शीर्ष नेताओं के साथ विचार-विमर्श के बाद दोनों सीटों पर निर्णय की घोषणा की. राहुल गांधी की बहन प्रियंका गांधी वाड्रा वायनाड से उपचुनाव लड़ेंगी.
राहुल गांधी की ओर से जीती गई दो सीटों में से एक से इस्तीफा देने के बाद, निचले सदन में कांग्रेस की सीटों की संख्या अब 98 हो गई है. वायनाड सीट 18वीं लोकसभा में उपचुनाव के लिए जाने वाली पहली सीट होगी.
लोकसभा बुलेटिन में कहा गया कि राहुल गांधी केरल के वायनाड और उत्तर प्रदेश के रायबरेली संसदीय क्षेत्रों से लोकसभा के निर्वाचित सदस्य हैं. उन्होंने वायनाड संसदीय क्षेत्र से लोकसभा की अपनी सीट से इस्तीफा दे दिया और उनका इस्तीफा 18 जून से प्रभावी रूप से स्पीकर ने स्वीकार कर लिया.
बिहार के 4 विधायकों का इस्तीफा मंजूर
लोकसभा चुनाव में जीत हासिल करने वाले बिहार के 4 विधायकों का इस्तीफा स्पीकर ने मंजूर कर लिया. जीतन राम मांझी, सुदामा प्रसाद, सुरेंद्र यादव और सुधाकर सिंह ने जीत के बाद बिहार विधानसभा से इस्तीफा दिया था, जिसे स्पीकर ने स्वीकार कर लिया.
स्पीकर नंदकिशोर यादव की तरफ से इस्तीफा मंजूर किए जाने के बाद बिहार विधानसभा ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी. इसमें आरजेडी के 2, माले के 1 और हम के 1 विधायक शामिल हैं.