scorecardresearch
 

पंजाब में अचानक क्यों बढ़ने लगे कॉन्ट्रैक्ट मैरिज के मामले? विदेश में बसने का क्या है कनेक्शन

कॉन्ट्रैक्ट शादी दो परिवारों के बीच की एक डील है, जिसके तहत कम पढ़ा-लिखा, अशिक्षित या फिर IELTS परीक्षा पास नहीं करने वाला शख्स एक गरीब और होनहार लड़की से एक कॉन्ट्रैक्ट करता है. इस कॉन्ट्रैक्ट के तहत वह स्पाउज वीजा (Spouse Visa) के एवज में विदेश में लड़की की पढ़ाई का खर्चा उठाता है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

विदेश में बसने की चाह ने पंजाब में एक खतरनाक ट्रेंड शुरू कर दिया है. यह ट्रेंड है कॉन्ट्रैक्ट मैरिज है, जिसके मामले राज्य में लगातार बढ़ रहे हैं. दरअसल पंजाब के युवा विदेश में बसने का सपना लेकर बड़े होते हैं. ऐसे में वहां IELTS (इंटरनेशनल इंग्लिश लैंग्वेज टेस्ट सिस्टम) एग्जाम पास करने को बहुत बड़ी सफलता के रूप में देखा जाता है.

लेकिन ऐसे भी लोग हैं, जो यह परीक्षा पास नहीं कर पाते तो ऐसे में उन्होंने विदेश जाकर बसने का एक नया तरीका ढूंढ निकाला है. और वो है कॉन्ट्रैक्ट मैरिज. 

कॉन्ट्रैक्ट शादी क्या है?

कॉन्ट्रैक्ट शादी दो परिवारों के बीच की एक डील है, जिसके तहत कम पढ़ा-लिखा, अशिक्षित या फिर IELTS परीक्षा क्लियर नहीं करने वाला शख्स एक गरीब और होनहार लड़की से कॉन्ट्रैक्ट के तहत शादी करता है. इस कॉन्ट्रैक्ट के तहत वह स्पाउज वीजा (Spouse Visa) के एवज में विदेश में लड़की की पढ़ाई का पूरा खर्चा उठाता है.

पंजाब के अखबारों में शादी को लेकर ऐसे कई भ्रामक विज्ञापन छपते हैं, जिनमें IELTS दुल्हनों की डिमांड की जाती है. इस तरह के विज्ञापनों की पड़ताल करने पर हमने पाया कि इस तरह के संभावित दूल्हे IELTS की परीक्षा पास कर चुकी दुल्हनों से खुलेआम डील करते हैं. इस तरह के विज्ञापन आमतौर पर IELTS, पीआर और स्टडी गर्ल जैसे कीवर्ड से शुरू होते हैं. 

Advertisement

ऐसा ही एक विज्ञापन है, जिसमें कहा गया है कि 'IELTS लड़की चाहिए'. 'जाट लड़का कनाडा, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड में लड़की का पूरा खर्चा उठाएगा'. या फिर 'कनाडा में वर्क परमिट पर काम कर रहा शेफ कनाडा से एक स्टडी वीजा लड़की की तलाश में' है. 

चंडीगढ़ की पीआर कंसल्टेंट शीबा शर्मा बताती हैं कि इन लड़कों की पहली शर्त होती है कि लड़की ने IELTS परीक्षा पास की हो. कॉन्ट्रैक्ट मैरिज करने वाले अधिकतर लड़के वो होते हैं जो IELTS परीक्षा पास नहीं कर पाते.

शीबा ने कहा कि वे एक होनहार लड़की की तलाश करते हैं लेकिन यह कॉन्ट्रैक्ट दोनों परिवारों के बीच एक सीक्रेट होता है. कई मामलों में वर पक्ष वधू पक्ष को प्रॉपर्टी भी देता है और लड़की के सभी खर्च उठाने का वादा करता है. दोनों परिवारों के बीच एक लिखित एग्रीमेंट होता है. 

बेरोजगारी विदेश में बसने का प्रमुख कारण

इमिग्रेशन एजेंट के मुताबिक IELTS परीक्षा पास करने या विदेश जाने का मुख्य उद्देश्य बढ़ रही बेरोजगारी और पंजाब में ड्रग्स की समस्या है. परिवार अपने बच्चों को इस तरह के माहौल से दूर रखना चाहते हैं. बचपन से ही लड़के और लड़कियों के दिमाग में फीड कर दिया जाता है कि उनका सुनहरा भविष्य विदेश में ही है. 

Advertisement

शीबा कहती हैं कि युवाओं पर IELTS की परीक्षा पास करने का बहुत दबाव होता है. इनमें विदेश में बसने की चाह इतनी अधिक होती है कि ये इस चक्कर में यूरोपीयन और कनाडा जैसे उत्तरी अमेरिकी देशों में मंदी तक को नजरअंदाज कर देते हैं.

एनआरआई दुल्हनें भी कर रहीं धोखाधड़ी

पंजाब में मैरिज इंडस्ट्री में कई बड़े बदलाव आए हैं. एनआरआई दूल्हों से शुरू हुआ ट्रेंड अब IELTS लड़कियों या विदेश में पढ़ने वाली लड़कियों में तब्दील हो गया है. अब पंजाबी दूल्हे  एनआरआई दुल्हनों की तलाश करते हैं और कॉन्ट्रैक्ट मैरिज इसी की उपज है. 

पंजाब के विभिन्न हिस्सों के कई ट्रैवल एजेंट्स इस तरह की कॉन्ट्रैक्ट शादियों से मोटा पैसा कमा रहे हैं. कई मामलों में विदेश में सैटल इन महिलाओं को कागजी शादी के लिए मोटा पैसा मिलता है. आजकल यह भी देखने में आया है कि इस तरह की कॉन्ट्रैक्ट शादियों में कई दूल्हों से ये IELTS लड़कियां धोखाधड़ी करती हैं.

कई मामलों में यह भी देखने को मिला है कि जिन लड़कियों ने कॉन्ट्रैक्ट शादी को तैयार हुई है, वे IELTS परीक्षा पास नहीं कर पाई या फिर विदेश में शिक्षा पूरी नहीं कर पाती. इस वजह से अदालतों में उनकी शाद अवैध हो जाती है और ऐसी स्थिति में लड़के अपना पैसा वापस मांगने लगते हैं. 

Advertisement

इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए चंडीगढ़ के इमिग्रेशन एजेंट अभिजीत ने कहा कि इस तरह की शादियों को तुरंत बैन करने की जरूरत है. इससे शादी जैसी संस्था भी कलंकित हो रही है. स्पाउस वीजा हासिल करने की प्रक्रिया सख्त होनी चाहिए ताकि कॉन्ट्रैक्ट शादी के नाम पर किसी तरह की धोखाधड़ी नहीं हो. 

Advertisement
Advertisement