लोकसभा में मंगलवार को राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा हुई. इस दौरान संसद के निचले सदन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के दौरान पेपर लीक के मसले पर देश के छात्रों को आश्वासन दिया. अपने भाषण के दौरान पीएम ने कहा कि पेपर लीक से जुड़े किसी भी आरोपी को बख्सा नहीं जाएगा. राष्ट्रपति के अभिभाषण पर बोलते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, राष्ट्रपति ने अपने संबोधन के दौरान पेपर लीक पर चिंता जताई है. मैं भी देश के हर विधार्थी को, हर नौजवानों को कहूंगा कि सरकार ऐसी घटनाओं के रोकने के लिए अत्यंत गंभीर है. युद्ध स्तर पर हम अपनी जिम्मेदारियों को पूरा करने के लिए एक के बाद एक कदम उठा रहे हैं.
पीएम ने लोकसभा में पेपर लीक पर बोलते हुए कहा, युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ करने वालों को कतई छोड़ा नहीं जाएगा. प्रधानमंत्री ने बताया कि NEET के मामले में पूरे देश में लगातार गिरफ्तारियां की जा रही हैं. केंद्र सरकार पहले ही एक कड़ा कानून बना चुकी है. परीक्षा कराने वाले पूरे सिस्टम को पुख्ता करने के लिए जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं.
इससे पहले लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आज ही चिट्ठी लिखी थी. उन्होंने NEET पेपर लीक मामले पर संसद में उनसे बहस का समय मांगा था. राहुल गांधी ने कहा था कि हमारा उद्देश्य 24 लाख NEET के कैंडिडेट्स के हित में बात करना है, जो जवाब के हकदार हैं. संसद में प्रधानमंत्री के भाषण से पहले LoP ने पीएम से कहा था कि मेरा मानना है कि यह उचित होगा कि आप इस बहस का नेतृत्व करें.
विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने अपने एक्स पोस्ट में चिट्ठी शेयर करते हुए कहा, "मैं बुधवार को संसद में NEET पर बहस का अनुरोध करने के लिए लिख रहा हूं." LoP ने अपनी चिट्ठी में कहा, "जैसा कि आप जानते हैं, इस (NEET के) मुद्दे पर बहस के लिए विपक्ष के अनुरोध को 28 जून को संसद के दोनों सदनों में अस्वीकार कर दिया गया था. विपक्ष ने कल इस मुद्दे पर फिर से चर्चा के लिए अनुरोध किया था.
इससे पहले राहुल गांधी ने कहा था कि कि NEET पेपर लीक पर संसद में सकारात्मक बहस की मांग की गई थी, लेकिन विपक्ष को बोलने नहीं दिया गया. राहुल ने कहा था कि NEET पेपर लीक से छात्रों के सपने टूटे हैं. विपक्ष NEET पर एक दिन चर्चा की मांग करता है.
पेपर लीक का मुद्दा देश भर में लगातार गर्माया हुआ है. सरकार ने NEET पेपर लीक की जांच सीबीआई को सौंप दी है. इस मामले में कई गिरफ्तारियां पहले ही हो चुकी हैं. अब सीबीआई ने जांच का दायरा भी बढ़ा दिया है. एजेंसी आरोपियों के करीबियों पर शिकंजा कसने की तैयारी में है. इस कड़ी में अब सीबीआई आरोपियों के रिश्तेदारों के बैंक अकाइंट खंगालेगी.
छात्रों से भी हुई है पूछताछ
सीबीआई ने अपनी जांच में अभी तक कई गिरफ्तारियां की हैं, जिनसे पूछताछ में पेपर लीक के मास्टरमाइंड संजीव मुखिया के बारे में कई जानकारियों जुटाई हैं. सीबीआई जांच में गोधरा में एक स्कूल का ट्रस्टी भी हिरासत में लिया गया है. महाराष्ट्र के लातूर के मामले को भी सीबीआई ने हैंडओवर ले लिया है. सीबीआई की टीम ने बेऊर जेल में बंद 13 आरोपी से पूछताछ की है. सीबीआई ने हजारीबाग स्कूल के प्रिंसिपल एहसानुल हक के बैंक डिटेल्स भी खंगाले हैं. दो अन्य आरोपियों के कॉल डिटेल्स भी खंगाली गई है. इसके अलावा सीबीआई ने उन छात्रों से भी पूछताछ की है जिन्होंने गोधरा के सेंटर से नीट की परीक्षा दी थी.