
साल 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान एक पीली साड़ी वाली महिला पोलिंग अफसर की फोटो वायरल हुई थी. रीना द्विवेदी नाम की पोलिंग अफसर अपने लुक्स के चलते इतनी फेमस हुईं कि आज इंटरनेट पर उनकी काफी फैन-फॉलोइंग है. इसी तरह अब 2023 के मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में विराज नीमा चर्चा में आ गई हैं. पोलिंग अफसर विराज नीमा भी अपने लुक्स को लेकर मीडिया की सुर्खियों में हैं.
मध्य प्रदेश के खरगोन में पीजी कॉलेज परिसर में विराज नीमा मतदान सामग्री लेने पहुंची हुई थीं. आंखों पर काला चश्मा, पिंक साड़ी और हाथ में सुंदर-सी घड़ी पहने विराज का लुक देखते ही बन रहा था. मतदान कर्मियों के बीच महिला मतदान अधिकारी अलग ही नजर आईं.

पेशे से सरकारी स्कूल में टीचर विराज नीमा लोकतंत्र के पर्व में अपनी जिम्मेदारी निभा रही हैं. ईवीएम समेत मतदान सामग्री लेकर विराज नीमा अपने बूथ केंद्र नूतन नगर के लिए साथी अधिकारियों के साथ रवाना हुईं.
पोलिंग ऑफिसर विराज नीमा ने बताया कि वह पहले भी चुनाव में अपनी ड्यूटी निभा चुकी हैं. चुनाव में ड्यूटी देना भी एक खास अनुभव है. वहीं, हम लोकतंत्र के पर्व के भागीदार बनकर अपने आपको सौभाग्यशाली मानते हैं.
ये भी पढ़ें:- 'पीली साड़ी वाली' पोलिंग अफसर रीना द्विवेदी ने खोला राज, बताया क्यों पहनी वेस्टर्न ड्रेस
पता हो कि 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान उत्तर प्रदेश की रीवा द्विवेदी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं. रीना द्विवेदी राजधानी लखनऊ के लोक निर्माण विभाग कार्यालय में क्लर्क के पद पर तैनात हैं. चुनाव में उनकी ड्यूटी मोहनलालगंज के मतदान केंद्र में लगी थी. उस दौरान महिला पोलिंग अधिकारी को पीली साड़ी और काले चश्मे में ईवीएम मशीन ले जाते देखा गया था.