scorecardresearch
 

'गलत प्रचार किया गया, झूठ का पर्दाफाश हुआ', राफेल डील पर फिर बोले PM मोदी

कर्नाटक के तुमकुरु में यह फैक्ट्री 615 एकड़ में फैली हुई है और इसमें हर तरह के हेलिकॉप्टर बनाने की योजना है. बताया जा रहा है कि ये भारत की सबसे बड़ी हेलिकॉप्टर फैक्ट्री है. जिसमें शुरुआत में हर साल 30 हेलिकॉप्टर बनेंगे और बाद में संख्या को बढ़ाकर 60 और 90 करने का इरादा है.

Advertisement
X
कर्नाटक के तुमकुरु में यह फैक्ट्री 615 एकड़ में फैली हुई है
कर्नाटक के तुमकुरु में यह फैक्ट्री 615 एकड़ में फैली हुई है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को कर्नाटक दौरे पर पहुंचे हैं. यहां दोपहर में उन्होंने तुमकुरु में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) की एक हेलीकॉप्टर फैक्ट्री का उद्घाटन किया. इस दौरान उनके साथ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद रहे. यह फैक्ट्री 615 एकड़ में फैली हुई है और इसमें हर तरह के हेलिकॉप्टर बनाने की योजना है. बताया जा रहा है कि ये भारत ही नहीं, एशिया की सबसे बड़ी हेलिकॉप्टर फैक्ट्री है. जिसमें शुरुआत में हर साल 30 हेलिकॉप्टर बनेंगे और बाद में संख्या को बढ़ाकर 60 और 90 करने का इरादा है. 

पीएम मोदी के संबोधन की बड़ी बातें-

- HAL को लेकर गलत प्रचार किया गया था, मेरी सरकार के खिलाफ झूठे आरोप लगाए गए थे. हमारे सदन के कई घंटे इस विवाद को लेकर बर्बाद कर दिए गए. अब HAL की ये हेलीकॉप्टर फैक्ट्री उन तमाम झूठे आरोपों को मुंहतोड़ जवाब दे रही है.

संतों के आशीर्वाद से आज कर्नाटक के युवाओं को रोजगार देने वाले, ग्रामीणों और महिलाओं को सुविधा देने वाले, देश की सेना और मेड इन इंडिया को ताकत देने वाले सैकड़ों करोड़ परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास हुआ है.

आज देश की एक बहुत बड़ी हेलीकॉप्टर फैक्ट्री तुमकुरु को मिली है. आज तुमकुरु इंडस्ट्रियल टाउनशिप का शिलान्यास हुआ है. इसके साथ-साथ तुमकुरु जिले के सैकड़ों गांवों को पीने के पानी की स्कीमों पर भी काम शुरू हुआ है.

तुमकुरु के लिए यह एक बहुत ही खास दिन है क्योंकि इसमें एक बहुत बड़ी हेलीकॉप्टर फैक्ट्री लगी है और एक औद्योगिक शहर की नींव भी रखी गई है. साथ ही तुमकुरु जिले के सैकड़ों गांवों में पेयजल उपलब्ध कराने का काम शुरू किया गया है.

Advertisement

- कर्नाटक युवा टैलेंट, युवा इनोवेशन की धरती है. ड्रोन मैन्युफैक्चरिंग से लेकर तेजस फाइटर प्लेन बनाने तक, कर्नाटक के मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर की ताकत को दुनिया देख रही है.

दुनिया कर्नाटक की विनिर्माण ताकत को पहचान रही है और डबल इंजन सरकार ने सुनिश्चित किया है कि राज्य निवेशकों की पहली पसंद बने. आज यहां हेलीकॉप्टर कारखाने के समर्पण से यह सब स्पष्ट है.

बता दें कि इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने बेंगलुरु में आयोजित इंडिया एनर्जी वीक का उद्घाटन किया. इस अवसर पर हाल ही में पेश हुए बजट में एनर्जी सेक्टर को लेकर उठाए गए कदमों की भी पीएम मोदी ने चर्चा की. साथ ही उन्होंने 2014 से अब तक, पिछले नौ साल की उपलब्धियां भी गिनाईं. पीएम मोदी ने देश की अर्थव्यवस्था के तेजी से बढ़ने का दावा किया और इसके लिए बजट में उठाए गए कदमों की भी चर्चा की.

भारत एनर्जी सेक्टर में निवेश के लिए सबसे सुरक्षित देश

इंडिया एनर्जी वीक में बोलते हुए पीएम ने भारत को एनर्जी सेक्टर में निवेश के लिए दुनिया का सबसे सुरक्षित देश बताया और कहा कि महामारी और युद्ध के प्रभाव के बावजूद 2022 में भारत एक ग्लोबल ब्राइट स्पॉट रहा है. उन्होंने कहा कि एक्सटर्नल सर्कमस्टांसेज जो भी रहे, भारत ने इंटर्नल रेजिलाइंस की वजह से हर चुनौती को पार किया. पीएम मोदी ने ये भी कहा कि इसके पीछे मल्टिपल फैक्टर्स ने काम किया. पहला स्टेबल गवर्नमेंट, दूसरा सस्टेंड रिफॉर्म्स और ग्रासरूट पवर सोशियो-इकोनॉमिक एम्पावरमेंट.

Advertisement

पीएम मोदी ने कहा कि आज भारत में करोड़ो लोगों के जीवन की गुणवत्ता में बदलाव आया है. उन्होंने कहा कि आज करोड़ों लोग गरीबी से निकलकर मिडिल क्लास के स्तर तक पहुंच रहे हैं. पीएम मोदी ने एनर्जी सेक्टर को लेकर सरकार की रणनीति भी बताई. उन्होंने कहा कि इसके चार महत्वपूर्ण आयाम हैं. पहला डोमेस्टिक एक्सप्लोरेशन और प्रोडक्शन को बढ़ाना, सप्लाई का डायवर्सिफिकेशन, बॉयोफ्यूल, एथेनॉल, कॉम्प्रेस्ड बॉयो गैस और सोलर जैसे वैकल्पिक ऊर्जा स्रोत का विस्तार और चौथा इलेक्ट्रिक व्हीकल और हाइड्रोजन.

Advertisement
Advertisement