scorecardresearch
 

पीएम मोदी सभी मंत्रालयों के सचिवों संग कल करेंगे बैठक, कामकाज की होगी समीक्षा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार शाम को सभी मंत्रालयों के कामकाज की समीक्षा करेंगे. इसके लिए कल शाम साढ़े चार बजे सचिवों की बैठक बुलाई है. बैठक में सभी मंत्रालयों के सचिव मौजूद रहेंगे और कामकाज के बारे में प्रधानमंत्री मोदी को जानकारी देंगे.

Advertisement
X
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सभी मंत्रालयों के कामकाज की होगी समीक्षा
  • कल सचिवों संग बैठक करेंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार शाम को सभी मंत्रालयों के कामकाज की समीक्षा करेंगे. इसके लिए कल शाम साढ़े चार बजे सचिवों की बैठक बुलाई है. बैठक में सभी मंत्रालयों के सचिव मौजूद रहेंगे और कामकाज के बारे में प्रधानमंत्री मोदी को जानकारी देंगे.

प्रधानमंत्री मोदी के साथ होने वाली बैठक में प्रिंसिपल सेक्रेटरी और कैबिनेट सेक्रेटरी भी मौजूद रहेंगे. इस बैठक में मंत्रालयों के कामकाज की समीक्षा के अलावा भविष्य की योजनाओं पर भी चर्चा होगी. 

काम करने के सबसे बेहतरीन अनुभव तथा सुझाव एक दूसरे से साझा किए जाएंगे. मंत्रिपरिषद की बैठक में आए सुझावों के बारे में सचिवों को ब्रीफ किया जाएगा. मालूम हो कि पिछले दिनों राष्ट्रपति भवन के ऑडिटोरियम में केंद्रीय मंत्रिपरिषद की बैठक बुलाई गई थी, जिसे चिंतन शिविर का नाम दिया गया था. 

यह भी पढ़ें: PM मोदी के जन्मदिन पर फैन ने दिया खास तोहफा, अनाज से बनाई तस्वीर

आने वाले समय में मंत्रिपरिषद की ऐसी चार बैठकें और होंगी. अर्थव्यवस्था में तेजी लाने और कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के मद्देनजर तैयारियों का जायजा लिया जाएगा. मंत्रिपरिषद की पिछली बैठक में पीएम मोदी ने कहा था कि मंत्री एक दूसरे के साथ विचारों का आदान-प्रदान हमेशा करें. एक-दूसरे के अच्छें कामों से सीखना चाहिए. 

Advertisement

धर्मेंद्र प्रधान और मनसुख मंडविया ने टाइम मैनेजमेंट के साथ-साथ अपने कामों को तेजी से कैसे किया जाए इस पर प्रेजेंटेशन दी थी. इसके अलावा सभी मंत्रियों से अमृत महोत्सव के लिए आइडियाज मांगे गए थे.

 

Advertisement
Advertisement