scorecardresearch
 

'अयोध्या ने एक और गौरवपूर्ण क्षण देखा', PM मोदी ने 'राम दरबार' की प्राण प्रतिष्ठा को बताया ऐतिहासिक

श्री राम जन्मभूमि मंदिर के प्रथम तल पर बने राम दरबार में माता जानकी के साथ सिंहासन पर विराजमान भगवान राम, उनके बगल में खड़े भरत, लक्ष्मण और शत्रुघ्न के साथ भगवान बजरंगबली की मूर्ति की वैदिक रीति से प्राण प्रतिष्ठा की गई.

Advertisement
X
अयोध्या राम मंदिर में राम दरबार की प्राण प्रतिष्ठा पूरी हुई. (Photo: X/@ShriRamTeerth)
अयोध्या राम मंदिर में राम दरबार की प्राण प्रतिष्ठा पूरी हुई. (Photo: X/@ShriRamTeerth)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कहा कि अयोध्या राम मंदिर में दिव्य और भव्य 'राम दरबार' की प्राण प्रतिष्ठा का शुभ अवसर राम भक्तों को भक्ति और आनंद से भर देने वाला है. उन्होंने X पर एक पोस्ट में कहा, 'भगवान राम के शाही स्वरूप की प्राण प्रतिष्ठा और राम जन्मभूमि परिसर में आठ नवनिर्मित मंदिरों में मूर्तियों की स्थापना के बाद अयोध्या ने एक और गौरवपूर्ण और ऐतिहासिक क्षण देखा है.' प्रधानमंत्री की उपस्थिति में 22 जनवरी, 2024 को राम लला के अभिषेक समारोह के बाद, यह अनुष्ठान मंदिर में दूसरा बड़ा प्राण प्रतिष्ठा समारोह था. पीएम मोदी ने कहा कि आशा है कि भगवान राम देशवासियों को सुख, स्वास्थ्य और समृद्धि का आशीर्वाद प्रदान करेंगे. 

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्री राम जन्मभूमि मंदिर में 'राम दरबार' की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में भाग लिया. मुख्यमंत्री ने अयोध्यावासियों और सभी सनातन धर्मावलंबियों को श्री राम जन्मभूमि अयोध्या धाम में भव्य राम दरबार की प्राण प्रतिष्ठा पर बधाई दी. उन्होंने पुष्पवाटिका में सभा को संबोधित करते हुए कहा, 'आज का दिन महत्वपूर्ण है. 22 जनवरी, 2024 को प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में 500 वर्षों की लंबी प्रतीक्षा को समाप्त करते हुए अयोध्या धाम में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम संपन्न हुआ. भारत के गौरव को पीएम मोदी द्वारा अयोध्या धाम में पुनः स्थापित किया गया. आज राम दरबार की प्राण प्रतिष्ठा के इस अवसर पर मैं अयोध्यावासियों, प्रदेशवासियों और देश-दुनिया में रहने वाले सभी सनातन धर्मावलंबियों को हृदयपूर्वक बधाई देता हूं और श्री राम जन्मभूमि मंदिर ट्रस्ट से जुड़े सभी पदाधिकारियों को नमन करता हूं और हमारे प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त करता हूं.'

Advertisement

श्री राम जन्मभूमि मंदिर के प्रथम तल पर बने राम दरबार में माता जानकी के साथ सिंहासन पर विराजमान भगवान राम, उनके बगल में खड़े भरत, लक्ष्मण और शत्रुघ्न के साथ भगवान बजरंगबली की मूर्ति की वैदिक रीति से प्राण प्रतिष्ठा की गई. योगी आदित्यनाथ ने मंदिर में पूजा-अर्चना की और आरती की. सीएम योगी ने राम दरबार के आसपास के अन्य मंदिरों में प्राण प्रतिष्ठा समारोह में भी भाग लिया. इससे पहले दिन में उन्होंने प्रसिद्ध हनुमान गढ़ी मंदिर का भी दौरा किया और पूजा-अर्चना की. तीन दिवसीय समारोह के अंतिम दिन सुबह साढ़े छह बजे देवताओं की पूजा शुरू हुई जो दो घंटे तक चली. इसके बाद सुबह नौ बजे हवन शुरू हुआ जो एक घंटे तक चला. इस दौरान मंदिर में श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास, महासचिव चंपत राय, स्वामी गोविंद देव गिरि महाराज और अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement