घाटी में एक बार फिर आतंकवाद सिर उठाने लगा है. बीते दिनों शिवखोड़ी जा रही बस पर आतंकियों ने गोलीबारी की थी, जिसमें 10 लोगों की मौत हो गई थी. सुरक्षाबल लगातार सर्च ऑपरेशन में जुटे हैं. वहीं केंद्र सरकार ने भी इसे लेकर जानकारी ली है और स्थिति की समीक्षा की है. पीएम को स्थानीय प्रशासन द्वारा किए जा रहे प्रयासों के बारे में जानकारी दी गई. पीएम ने जम्मू-कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा से भी बात की और जम्मू-कश्मीर के हालात का जायजा लिया.
पीएम को दी गई जम्मू-कश्मीर के हाल की जानकारी
प्रधानमंत्री ने एनएसए और अन्य अधिकारियों के साथ जम्मू-कश्मीर की स्थिति की समीक्षा की. पीएम को जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा संबंधी हालात की पूरी जानकारी दी गई और उन्हें आतंकवाद विरोधी प्रयासों से अवगत कराया गया. पीएम ने उनसे हमारी आतंकवाद विरोधी क्षमताओं का पूरा स्पेक्ट्रम तैनात करने को कहा. पीएम ने गृहमंत्री अमित शाह से बात की और सुरक्षा बलों की तैनाती और आतंक विरोधी अभियानों पर चर्चा की.
एलजी मनोज सिन्हा से भी पीएम मोदी ने की बात
पीएम ने जम्मू-कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा से भी बात की और जम्मू-कश्मीर के हालात का जायजा लिया. पीएम को स्थानीय प्रशासन द्वारा किए जा रहे प्रयासों के बारे में जानकारी दी गई. पीएम ने जम्मू-कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा से भी बात की और जम्मू-कश्मीर के हालात का जायजा लिया. पीएम को स्थानीय प्रशासन द्वारा किए जा रहे प्रयासों के बारे में जानकारी दी गई.
पिछले चार दिनों में आतंकियों ने किए बड़े हमले
आतंकवादियों ने पिछले चार दिनों में रियासी, कठुआ और डोडा जिलों में चार स्थानों पर हमले किए, जिसमें नौ तीर्थयात्रियों और एक सीआरपीएफ जवान की मौत हो गई और सात सुरक्षाकर्मी और कई अन्य घायल हो गए. केंद्र शासित प्रदेश में हाल के आतंकी हमलों में शामिल उग्रवादियों का पता लगाने और उन्हें निष्क्रिय करने के लिए जम्मू-कश्मीर के विभिन्न जिलों के वन क्षेत्रों में सुरक्षा बलों द्वारा बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू किया गया था.
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने जारी की एडवाइजरी
उधर, जम्मू और कश्मीर पुलिस ने बुधवार को जम्मू क्षेत्र में 'अलर्ट एडवाइजरी' जारी की, जिसमें निवासियों से संदिग्ध व्यक्तियों और वस्तुओं की आवाजाही के बारे में सतर्क रहने का आग्रह किया गया. अधिकारियों ने कहा कि उन्होंने जम्मू और राजौरी के निवासियों को सलाह दी है कि वे अपने वाहनों को चालू करने से पहले उन्हें अच्छी तरह से जांच लें.
लोगों को सतर्क रहने की दी गई सलाह
पीटीआई के मुताबिक अधिकारियों ने कहा कि राजौरी और जम्मू जिलों के इलाकों में आतंकी खतरे के संबंध में क्षेत्र में सुरक्षा सलाह जारी की गई है. लाउडस्पीकर से लैस पुलिस वाहनों ने अखनूर और जम्मू क्षेत्रों में घोषणाएं कीं, जिसमें लोगों से सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि या वस्तु की सूचना देने का आग्रह किया गया.