scorecardresearch
 

PM मोदी से मुलाकात से पहले मंत्रियों को भी कराना होगा RTPCR टेस्ट, कोविड से बचाव को लेकर बड़ा फैसला

देशभर में कोविड के केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं. इसी बीच बड़ा फैसला लिया गया है, लिहाजा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने से पहले मंत्रियों के लिए भी RT-PCR (कोविड टेस्ट) अनिवार्य कर दिया गया है.

Advertisement
X
पीएम मोदी से मुलाकात से पहले मंत्रियों को भी कोविड टेस्ट कराना होगा (फाइल फोटो)
पीएम मोदी से मुलाकात से पहले मंत्रियों को भी कोविड टेस्ट कराना होगा (फाइल फोटो)

देशभर में कोविड के केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं. इसी बीच बड़ा फैसला लिया गया है, लिहाजा  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने से पहले मंत्रियों के लिए भी RT-PCR (कोविड टेस्ट) अनिवार्य कर दिया गया है. सूत्रों के मुताबिक ये फैसला सावधानी और सुरक्षा के तहत लिया गया है, ताकि किसी भी संभावित संक्रमण से बचा जा सके.

Advertisement

दरअसल, बता दें कि कल शाम पीएम मोदी से उनके आधिकारिक आवास, 7 लोक कल्याण मार्ग पर विदेश से लौटे डेलिगेशन ने मुलाकात की थी, लिहाजा डेलिगेशन के सदस्यों के लिए भी कोविड-19 टेस्ट अनिवार्य किया गया था. ये कदम सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत उठाया गया था. 

जानकारी के मुताबिक दिल्ली में बीजेपी के सभी विधायक, सांसद और प्रमुख पदाधिकारी आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से एक महत्वपूर्ण बैठक में मुलाकात कर सकते हैं. बताया जा रहा है कि इस बैठक में हिस्सा लेने वाले सभी लोगों को कोविड-19 का टेस्ट कराने का निर्देश दिया गया है. पीएम मोदी के साथ बैठक से पहले सभी को कोरोना की रिपोर्ट पेश करनी होगी.

ये भी पढ़ें- PM मोदी से आज शाम मुलाकात करेगा विदेश से लौटा डेलिगेशन, मीटिंग से पहले कराना होगा कोविड टेस्ट

देशभर में लगातार बढ़ रहे कोविड केस

Advertisement

बता दें कि देशभर में कोविड के केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं. एक्टिव केसों की संख्या 7121 तक पहुंच गई है. अगर दिल्ली बात करें तो यहां मामूली राहत है. सोमवार को कोविड के 728 केस थे, जो मंगलवार को घटकर 691 हो गए. जबकि केरल में सबसे ज्यादा 2053 एक्टिव केस हैं. बीते 24 घंटे में 96 नए मरीज मिले हैं. 

कोविड अब इमरजेंसी नहीं, लेकिन बचाव जरूरी

हेल्थ एक्सपर्ट्स का मानना है कि अब SARS-CoV-2 (कोविड वायरस) पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है, लेकिन इसकी प्रकृति अब वैसी अचानक वाली महामारी जैसी नहीं रही. यह फ्लू जैसे सीजनल संक्रमण का रूप ले चुका है, जिसका समय-समय पर उभार देखने को मिल सकता है.

Live TV

Advertisement
Advertisement