प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की. इस मुलाकात की तस्वीर राष्ट्रपति के कार्यालय ने सोशल मीडिया पर शेयर की. यह मुलाकात पीएम मोदी के हाल ही में जापान और चीन की यात्रा से लौटने के कुछ दिनों बाद हुई.
पीएम मोदी ने 31 अगस्त से 1 सितंबर 2025 तक चीन के तिआनजिन में आयोजित शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के राष्ट्राध्यक्षों की परिषद की 25वीं बैठक में भाग लिया था. शिखर सम्मेलन में SCO विकास रणनीति, वैश्विक शासन में सुधार, आतंकवाद से मुकाबला, शांति और सुरक्षा, आर्थिक और वित्तीय सहयोग और सतत विकास पर उपयोगी चर्चा हुई.
चीन की यात्रा से पहले पीएम मोदी जापान के दौरे पर थे, जहां दोनों देशों के बीच कई समझौते हुए. लिहाजा भारत और जापान 4 नए क्षेत्रों में साझेदारी बढ़ाएंगे. पहला सेमीकंडक्टर चिप्स, दूसरा क्रिटिकल मिनरल्स, तीसरा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और चौथा दवाइयों का बाज़ार. इतना ही नहीं, जापान ने अगले 10 साल में भारत में लगभग 6 लाख करोड़ रुपये निवेश करने का फैसला किया है.
वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चीन के तिआनजिन में शंघाई सहयोग संगठन (SCO) की बैठक में कहा था कि आतंकवाद पूरी मानवता के लिए एक साझा चुनौती है और इस पर कोई भी डबल स्टैंडर्ड्स स्वीकार्य नहीं होंगे. भारत पिछले चार दशकों से निर्मम आतंकवाद का दंश झेल रहा है. पीएम मोदी ने हाल ही में हुए पहलगाम हमले का भी जिक्र किया था.
इसके अलावा चीन में प्रधानमंत्री मोदी और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच द्विपक्षीय वार्ता हुई. इसमें पुतिन ने प्रधानमंत्री मोदी से कहा कि भारत और रूस अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने प्रयासों का करीबी समन्वय कर रहे हैं. रूसी राष्ट्रपति ने कहा कि उन्हें प्रधानमंत्री मोदी से मिलकर अच्छा लगा. ट्रंप के दबावों के बीच उन्होंने कहा कि भारत-रूस के रिश्ते सिद्धांतों के आधार पर बढ़ते रहेंगे.