scorecardresearch
 

'कोस्टा के साथ मिलकर काम करने के लिए उत्सुक हूं', PM मोदी ने यूरोपियन काउंसिल के नए अध्यक्ष को दी बधाई

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा, 'यूरोपीय परिषद के अगले अध्यक्ष के रूप में चुने जाने पर मेरे मित्र एंटोनियो कोस्टा को बधाई. मैं भारत-यूरोपीय परिषद रणनीतिक साझेदारी को और अधिक ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए आपके साथ मिलकर काम करने के लिए उत्सुक हूं.'

Advertisement
X
एंटोनियो कोस्टा (Source: Reuters/File)
एंटोनियो कोस्टा (Source: Reuters/File)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को एंटोनियो कोस्टा को यूरोपियन काउंसिल के अगले अध्यक्ष के रूप में चुने जाने पर बधाई दी. प्रधानमंत्री ने भारत-यूरोपियन यूनियन स्ट्रेटेजिक पार्टनरशिप को और अधिक ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए कोस्टा के साथ मिलकर काम करने की उम्मीद जताई.

यूरोपियन काउंसिल के नए अध्यक्ष एंटोनियो कोस्टा का कार्यकाल 1 दिसंबर से शुरू हो रहा है. उन्होंने कहा था कि मिशन की मजबूत भावना के साथ वह यूरोपीय परिषद के अगले अध्यक्ष होने की जिम्मेदारी संभालेंगे.

पीएम मोदी ने दी बधाई

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा, 'यूरोपीय परिषद के अगले अध्यक्ष के रूप में चुने जाने पर मेरे मित्र एंटोनियो कोस्टा को बधाई. मैं भारत-यूरोपीय परिषद रणनीतिक साझेदारी को और अधिक ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए आपके साथ मिलकर काम करने के लिए उत्सुक हूं.'

यूरोप की मजबूत नेता बनकर उभरीं जॉर्जिया मेलोनी

27 देशों के यूरोपियन यूनियन (EU) के चुनाव में इस बार बड़ा उलटफेर देखने को मिला है. इस बार के चुनाव में कई देशों की दक्षिणपंथी पार्टियों ने जीत हासिल की है. इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी की धुर दक्षिणपंथी पार्टी ब्रदर्स ऑफ इटली ईयू चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है.

Advertisement

चुनावी नतीजों के बाद मेलोनी अपने देश के साथ-साथ यूरोप की मजबूत नेता के रूप में भी उभरकर सामने आई हैं. उन्होंने जीत के बाद कहा कि ये नतीजे शानदार रहे हैं, जो राजनीतिक रूप से बहुत महत्वपूर्ण है.

ईयू चुनाव में दक्षिणपंथी पार्टियों का बोलबाला

ईयू चुनाव के नतीजों के मुताबिक, 27 सदस्यों के ईयू चुनाव में इस बार दक्षिणपंथी पार्टियों का बोलबाला रहा है. इस चुनाव में 720 सदस्यों को चुनने के लिए हुई वोटिंग में 99 फीसदी मतों की गिनती के बाद मेलोनी की पार्टी ब्रदर्स ऑफ इटली ने 28.81 फीसदी वोट हासिल किए हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement