Parliament Monsoon Session Proceedings Live बिहार वोटर लिस्ट रिवीजन के मुद्दे पर हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही नहीं चल सकी. सदन की कार्यवाही पहले 12 और फिर 2 बजे तक के लिए स्थगित करनी पड़ी. दोपहर दो बजे जब कार्यवाही तीसरी बार शुरू हुई, डॉक्टर जितेंद्र सिंह ने शुभांशु शुक्ला के सफल अंतरिक्ष मिशन पर चर्चा की शुरुआत की. विपक्ष का हंगामा जारी रहा और सदन की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित करनी पड़ी.
राज्यसभा से इंडियन पोर्ट्स बिल पास होने के बाद सदन की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई है. पीठासीन डॉक्टर सस्मित पात्रा ने सदन की कार्यवाही 19 अगस्त को दिन में 11 बजे तक के लिए स्थगित करने की घोषणा कर दी.
इंडियन पोर्ट्स बिल राज्यसभा से पारित हो गया है. राज्यसभा में पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने इस बिल पर हुई चर्चा का जवाब दिया. इसके बाद ध्वनिमत से यह बिल कुछ संशोधनों के साथ पारित हो गया.
पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल राज्यसभा में इंडियन पोर्ट्स बिल पर चर्चा का जवाब दे रहे हैं. उन्होंने विपक्ष पर तंज करते हुए कहा कि दशकों तक कांग्रेस की सरकार रही, लेकिन इसके लिए उनके पास नीति नहीं थी. कांग्रेस ने इस मंत्रालय पर ध्यान नहीं दिया, इसलिए केवल एक ही कानून वो बना पाए. हम पिछले 11 साल में 11 कानून लेकर आए हैं. यह हमारे प्रधानमंत्री जी के विजन की वजह से संभव हो सका. सर्बानंद सोनोवाल ने एक-एक कानून भी गिनाए.
यह भी पढ़ें: जनविश्वास बिल लोकसभा में पेश, हंगामे के बीच सलेक्ट कमेटी को भेजा गया
राज्यसभा में सर्बानंद सोनोवाल ने इंडियन पोर्ट्स बिल पेश किया. विपक्षी दल सदन से वॉकआउट कर गए हैं. विपक्ष की गैर मौजूदगीमें राज्यसभा में इस बिल पर चर्चा जारी है.
विपक्ष के हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित हो गई है. लोकसभा में कार्यवाही शुरू होते ही स्पीकर ओम बिरला ने शुभांशु शुक्ला के अंतरिक्ष मिशन की सफलता पर चर्चा की शुरुआत कराई. सत्ता पक्ष की ओर से केंद्रीय मंत्री डॉक्टर जितेंद्र सिंह ने चर्चा की शुरुआत की. जितेंद्र सिंह के संबोधन के दौरान विपक्षी सदस्य वेल में आकर नारेबाजी करते रहे, उनके सामने भी तख्तियां लहराते रहे. जितेंद्र सिंह ने अपनी बात समाप्त की, इसके बाद आसन से दिलीप सैकिया ने विपक्षी सदस्यों से भी चर्चा में शामिल होने की अपील की. इसका विपक्ष पर कोई असर नहीं हुआ, जिसके बाद पीठासीन ने सदन की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित करने की घोषणा कर दी.
डॉक्टर जितेंद्र सिंह ने कहा कि जो भी प्रयोग हुए हैं, उन्हें 6 श्रेणियों में बांटा गया है. मसल्स को कैसे दुरुस्त रखें, निरंतर इलेक्ट्रॉनिक गैजेट देखने पर क्या इफेक्ट होगा, चावल-मूंग के बीज कैसे जीरो ग्रेविटी पर बोए जा सकते हैं. कुल छह प्रयोग हुए हैं. सभी किट्स हिंदुस्तान में विकसित की गईं. आत्मनिर्भर भारत के मंत्र का पालन भी इन प्रयोगों से हुआ. इसमें देश के सारे वैज्ञानिक संस्थान भी शामिल थे. यह विश्व बंधु मिशन का सबसे प्रमुख मिसाल है. इसका लाभ पूरी मानव जाति को होने वाला है. गगनयान मिशन में हमें लाभ मिलेगा. उन्होंने स्पेस मिशन की पूरी रूपरेखा सदन में बताई और कहा कि 2040 में एक भारतीय चांद पर कदम रखेगा. एक भारतीय 2047 से पहले ही विकसित भारत की उद्घोषणा चांद से करने वाला है.
डॉक्टर जितेंद्र सिंह ने पीएम मोदी के 2018 में लाल किले से चांद पर भारतीय को भेजने के ऐलान का जिक्र किया और कहा कि इसरो ने चार लोगों का चयन किया. उन्होंने चारों नाम गिनाए और कहा कि इसी बीच एक मोड़ आया, जब प्रधानमंत्री वाशिंगटन की यात्रा पर थे. तब यह प्रस्ताव आया कि इस अंतरिक्ष मिशन में हमारा एक हमराह भारतीय भी हो. ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला को भेजा गया. जितेंद्र सिंह ने इस मिशन पर हुए खर्च की जानकारी दी और कहा कि सिर्फ 2200 करोड़ खर्च हुआ. इसी बीच विपक्षी सदस्य पोस्टर उनके आगे लहराने लगे. इस पर डॉक्टर सिंह ने कहा कि ये पोस्टर मुझ तक पहुंचेगा नहीं, इस समय मैं अंतरिक्ष में खड़ा हूं.
डॉक्टर जितेंद्र सिंह ने कहा कि चांद पर मानव अमेरिका ने उतारा था. तब हम बच्चे थे और आज चांद पर पानी होने का साक्ष्य हमारा चंद्रयान लेकर आया है. भारत आज फॉलोवर नहीं रहा. शुभांशु ने भी कई प्रयोग किए हैं. बहुत से लोग कहते हैं कि आप चांद पर जा रहे हैं, अंतरिक्ष में जा रहे हैं, इसका हमें क्या लाभ है. उन्होंने कहा कि गतिशक्ति जैसे पोर्टल हमारे इंफ्रा क्षेत्र में मॉडल बन चुके हैं. डॉक्टर सिंह ने इंफ्रा से डिफेंस तक, स्पेस टेक्नोलॉजी के उपयोग भी गिनाए.
लोकसभा में सरकार की ओर से डॉक्टर जितेंद्र सिंह ने शुभांशु शुक्ला के सफल अंतरिक्ष मिशन पर चर्चा की शुरुआ की है. डॉक्टर जितेंद्र सिंह ने जब बोलना शुरू किया, विपक्षी सदस्य वेल में आकर हंगामा करने लगे. विपक्ष के हंगामे पर मंत्री डॉक्टर जितेंद्र सिंह ने कहा कि आपकी नाराजगी सरकार से हो सकती है, बीजेपी से हो सकती है, लेकिन अंतरिक्ष यात्री से क्यों. शुभांशु शुक्ला भारतीय सेना का एक अनुशासित सिपाही भी है. उन्होंने विपक्ष से भी चर्चा में शामिल होने की अपील की और कहा कि विकसित भारत की यह यात्रा अनवरत जारी रहेगी. मोदी जी के संकल्प को कोई डिगा नहीं पाएगा. हर मां चाहती है कि उनका बच्चा बड़ा होकर शुभांशु शुक्ला बने. डॉक्टर सिंह ने कहा कि एक समय आएगा, जब इतिहासकारों से यह प्रश्न पूछा जाएगा कि क्यों भारत का अंतरिक्ष विभाग 60-70 साल तक अलग-थलग पड़ा रहा. इसका उत्तर होगा कि 26 मई 2014 को जब नरेंद्र मोदी की सरकार आई, तब उसने इस पर ध्यान दिया. दूसरा प्रश्न ये भी पूछा जा सकता है कि ऐसा पहले भी हो सकता था. तो इसका जवाब होगा कि सपोर्ट सिस्टम का अभाव था, जिसकी पूर्ति मोदी जी के आने के बाद हुई. ये काम केवल यह सरकार कर सकती है. आज हमारी स्पेस इकोनॉमी 8 बिलियन अमेरिकी डॉलर तक पहुंच गई है और 45 मिलियन डॉलर तक पहुंच कर स्पेस की प्रमुख भूमिका होगी.
लोकसभा में भारतीय वायु सेना के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला के सफल अंतरिक्ष मिशन पर चर्चा शुरू हो गई है. स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि ये 140 करोड़ भारतीयों के लिए गौरव का पल है. यह भारत के युवाओं के लिए प्रेरणा का विषय है. स्पीकर ने इस विषय पर व्यापक चर्चा-संवाद की अपील की और कहा कि सकारात्मक विचार भी व्यक्त करें. स्पीकर ने विकसित भारत 2047 का लक्ष्य प्राप्त करने में अपने महत्वपूर्ण विचार रखने की अपील की. इससे देश-दुनिया में यह संदेश जाएगा कि भारत ने अंतरिक्ष के क्षेत्र में कितनी प्रगति की है. यह गौरव का क्षण है.
विपक्षी इंडिया ब्लॉक के सांसदों ने बिहार में वोटर लिस्ट वेरिफिकेशन के मुद्दे पर संसद भवन परिसर में प्रोटेस्ट किया. प्रोटेस्ट में विपक्षी दलों के सांसद हाथों में तख्तियां लेकर शामिल हुए. टीएमसी सांसदों ने भी बांग्ला भाषा विवाद को लेकर संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन किया.
संसद में आज अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला के अंतरिक्ष मिशन की सफलता पर विशेष चर्चा होनी है. संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने सभी दलों से इस चर्चा में शामिल होने की अपील की है. वहीं, अब खबर है कि विपक्ष इस चर्चा का बहिष्कार कर सकता है.
संसद में आज शुभांशु शुक्ला के सफल अंतरिक्ष यात्रा को लेकर विशेष चर्चा होगी. संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने विपक्ष से कैप्टन शुभांशु शुक्ला और साइंस की टीम, इसरो की टीम का अभिनंदन करने के लिए एक मत में आगे आएं.
लोकसभा की कार्यवाही भी विपक्ष के जोरदार हंगामे के कारण दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है.
बिहार एसआईआर को लेकर विपक्ष के जोरदार हंगामे के बीच मंत्री पीयूष गोयल ने जन विश्वास बिल पेश कर दिया है. पीयूष गोयल ने यह बिल सलेक्ट कमेटी को भेजने का प्रस्ताव रखा, जो अगले सत्र के पहले दिन सदन को अपनी रिपोर्ट सौंपेगी. हंगामे के बीच यह प्रस्ताव पारित कर दिया गया. शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने भी हंगामे के बीच ही द इंस्टीट्यूट्स ऑफ मैनेजमेंट अमेंडमेंट बिल पेश किया.
लोकसभा की कार्यवाही फिर शुरू हो गई है. आसन पर संध्या राय आई हैं. सदन में लिस्टेड बिजनेस लिए जा रहे हैं. विपक्ष के सदस्य वेल में आ गए हैं और एसआईआर के मुद्दे पर नारेबाजी कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: '...तो मुझे निर्णायक फैसले करने पड़ेंगे', विपक्ष पर क्यों भड़के लोकसभा स्पीकर ओम बिरला?
लोकसभा की कार्यवाही भी हंगामे के कारण स्थगित हो गई है. स्पीकर ओम बिरला ने सदस्यों को सरकारी संपत्ति को नुकसान नहीं पहुंचाने की चेतावनी दी और कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित करने की घोषणा कर दी.
राज्यसभा में संसद के चालू मॉनसून सत्र के चौथे हफ्ते का हंगामेदार आगाज हुआ. हंगामे के कारण उच्च सदन की कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित कर दी गई है. वहीं, विपक्ष के जोरदार हंगामे और नारेबाजी के बीच लोकसभा में प्रश्नकाल की कार्यवाही जारी है.
राज्यसभा में कार्यवाही शुरू होते ही नगालैंड के राज्यपाल एल गणेशन के निधन पर शोक व्यक्त किया गया. वह मध्य प्रदेश से उच्च सदन के सदस्य भी रहे थे. तमिलनाडु के रहने वाले एल गणेशन का 15 अगस्त की शाम चेन्नई के एक अस्पताल में निधन हो गया था.
यह भी पढ़ें: SIR-'वोट चोरी' पर लड़ाई और गरमाई, मुख्य चुनाव आयुक्त के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव ला सकता है विपक्ष
लोकसभा में प्रश्नकाल शुरू होते ही हंगामा शुरू हो गया है. विपक्षी सदस्य वेल में आ गए हैं और एसआईआर के मुद्दे पर नारेबाजी कर रहे हैं. विपक्ष के हंगामे के बीच प्रश्नकाल की कार्यवाही जारी है.