
पंजाब पुलिस की काउंटर-इंटेलिजेंस विंग ने पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी के संपर्क में रहने वाले एक शख्स को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान सेना की एक्टिविटी से संबंधित संवेदनशील जानकारी साझा की थी. शुरुआती जांच में ये भी पता चला है कि गगनदीप सिंह पिछले 5 सालों से पाकिस्तान स्थित खालिस्तानी समर्थक गोपाल सिंह चौहान के संपर्क में था.
पंजाब पुलिस के डीजीपी ने मंगलवार को बताया कि पंजाब पुलिस की काउंटर-इंटेलिजेंस विंग से मिली जानकारी के आधार पर तरण तारण पुलिस ने एक ज्वाइंट ऑपरेशन में एक शख्स को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान गगनदीप सिंह उर्फ गगन के रूप में हुई है जो तरण तारण के मोहल्ला रोडुपुर का रहने वाला है.
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई और पाकिस्तान स्थित खालिस्तानी समर्थक गोपाल सिंह चौहान के संपर्क में था. आरोपी ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान सेना की एक्टिविटी और डिप्लॉयमेंट से संबंधित संवेदनशील जानकारी पाकिस्तानी एजेंसी को दी थी.

'गोपनीय जानकारी की साझा'
जांच से पता चला है कि गगनदीप सिंह ने सेना की तैनाती और रणनीतिक स्थानों समेत गोपनीय जानकारी शेयर की है, जिससे देश की सुरक्षा को गंभीर खतरा पैदा हुआ है. शुरुआती जांच ये भी पता चला है कि गगनदीप सिंह पिछले पांच सालों से गोपाल सिंह चौहान के टच में था, जिसके जरिए उसने पाकिस्तानी खुफिया अधिकारियों (PIO) से मिलवाया. इसके अलावा उसे पीआईओ से भारतीय चैनलों के जरिए से भुगतान भी मिला था.
आरोपी के फोन मिले ISI के 20 से ज्यादा कॉन्टेंट: पुलिस
पुलिस ने बताया कि पुलिस टीम ने गगनदीप सिंह के पास से एक मोबाइल फोन बरामद किया, जिसमें पीआईओ के साथ साझा की गई खुफिया जानकारी और 20 से अधिक आईएसआई कॉन्टेक्ट नंबर मिले हैं. पुलिस ने ये भी कहा कि इस पूरे मामले में फाइनेंशियल और टेक्निकल जांच जारी है ताकि अन्य संबंधों को ट्रेस किया जा सके और इस जासूसी नेटवर्क के पूरे दायरे का पता लगाया जा सके.
पुलिस अधिकारी ने कहा कि इस मामले में तरणतारण शहर थाना पुलिस में अधिकारिक गोपनीयता कानून के तहत FIR दर्ज की गई है और मामले की जांच शुरू कर दी है. पंजाब पुलिस राष्ट्रीय संप्रभुता और अखंडता की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है और राष्ट्र-विरोधी गतिविधियों में शामिल लोगों के खिलाफ सभी आवश्यक कार्रवाई करेगी.